Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

बहुत जल्द होगी रिलीज भोजपुरी फ़िल्म सइयाँ मिलल बा 420.

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक अनिल कमल चौहान के निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म सइयाँ मिलल बा 420 पूर्ण रूप से बनकर तैयार हैं और बहुत जल्द प्रदर्शित भी की जाएगी। फर्स्ट लुक रिलीज के बाद अनिल कमल चौहान ने बताया कि टीज़र और ट्रैलर भी जल्दी ही रिलीज होगी।दर्शकों में फ़िल्म को लेकर काफी समय से उत्सुकता थी और रिलीज के इंतजार में थे।
         अब जब पूरी फिल्म बनकर तैयार हैं तो जल्दी ही रिलीज की घोषणा भी की जाएगी।इससे पूर्व अनिल कमल चौहान के निर्देशन में बनीं भोजपुरी फ़िल्म मोर पिया हरजाई का ट्रैलर प्रिया वीडियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं।
सइयाँ मिलल बा 420 एक पारिवारिक व मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं।जिसमें प्रेम सिंह, राज सिंह राजपूत, अनूप अरोड़ा, प्रज्ञा तिवारी, नीतू मौर्या, विद्या सिंह, आरके गोस्वामी, सुधीर चंचल, बादल सिंह, योगिता शर्मा, अभिराज साह व अन्य कलाकारों ने अभिनय किया हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक आकर्षक हैं,जिसमें प्रेम सिंह, राज सिंह राजपुत, आरके गोस्वामी, प्रज्ञा तिवारी व नीतू मौर्या नजर आ रहें हैं। जैसा कि अनिल कमल चौहान ने बताया कि भोजपुरी दर्शकों की पसंद के अनुरूप आज के दौर के अनुसार इस फ़िल्म का निर्माण किया गया और  ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि फ़िल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।
      परमेश्वर फिल्म्स व ए 3 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनीं इस फ़िल्म के निर्माता अनिल कमल चौहान व शैलेन्द्र कुमार पंडित,सह निर्माता अनिता देवी व ए 3 मोशन पिक्चर्स,निर्देशक अनिल कमल चौहान, संगीतकार अभिषेक पांडेय, गीतकार पंकज प्रियदर्शी व रंजीत यादव, कहानी रंजन तिवारी, संवाद व पटकथा लेखक शमशेर सेन, डीओपी अमिताभ चंद्रा, एडिटर लक्ष्य खत्री, कोरियोग्राफर कुमार प्रीतम व राजेश शर्मा, मेक अप व हेयर जय शर्मा व पिंटू सिंह, कला निर्देशक विकास शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर रजनीश रंजन व मिलन मनजोषी, सहायक निर्देशक नीतीश आर यादव,पब्लिसिटी डिज़ाइनर सागर सिन्हा और पीआरओ युधिष्ठिर महतो व रितिक कौशिक हैं। फ़िल्म में मधुर गीत संगीत हैं,जिसे मोहन राठौड़, आलोक कुमार, अमित सिंह एम्मी, अमृता दीक्षित, नेहा राज, सत्यम सिंह निक्कू ने अपनी आवाज दी हैं।

संबंधित पोस्ट

शहापुर रिपाई अठावले के युवा अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता राकांपा में शामिल

Aman Samachar

चाइल्ड आर्टिस्ट -मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल ने अपनी माँ रागिनी पटेल के साथ मनाया जन्मदिन

Aman Samachar

 निवेश प्रोत्साहन, निर्यात, व्यवसाय के लिए सिडबी करेगी महाराष्ट्र सरकार के साथ सहयोग

Aman Samachar

पैंटालून्‍स ने भारत में अपनी तरह के पहले शॉपिंग एक्‍सपीरिएंस ‘पैंटालून्‍स ऑनलूप’ की पेशकश की

Aman Samachar

मंडल अधिकारी अशोक दुधसागरे सेवानिवृत्त होने पर हुए सम्मानित

Aman Samachar

अरक्षित ट्रक टर्मिनल की जगह कब्जे न लेने पर भूखंड को श्रीखंड बनाकर निगलने आशंका

Aman Samachar
error: Content is protected !!