Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पैंटालून्‍स ने भारत में अपनी तरह के पहले शॉपिंग एक्‍सपीरिएंस ‘पैंटालून्‍स ऑनलूप’ की पेशकश की

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] आदित्‍य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिडेट के भारत के प्रमुख फैशन ब्रांड पैंटालून्‍स ने फैशन रिटेल परिवेश को बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। पैंटालून्‍स ने इस महत्‍वपूर्ण कदम के अंतर्गत आज बेंगलुरू के जेपी नगर में अपने पहले पैंटालून्‍स ऑनलूप स्‍टोर के भव्‍य शुभारंभ की घोषणा की।

      पैंटालून्‍स ऑनलूप एक मजेदार, अनूठा, टेक्‍नोलॉजी-फर्स्‍ट एक्‍सपेरिएंशल स्‍टोर है, जिसे उन युवा एवं आधुनिक ग्राहकों के लिये डिजाइन किया गया है, जो अपने सभी कामों में मस्‍ती और रोमांच की तलाश करते हैं। नया स्‍टोर 70,000 वर्गफीट में फैला हुआ है और फैशन के अतिरिक्‍त अनुभवों के साथ ही एक सुकूनदायक परिवेश की पेशकश करता है। इसके द्वारा एप्‍परेल, फुटवेयर, वॉचेज, सनग्‍लासेज, कॉस्‍मेटिक्‍स, बैग्‍स और ढेरों अन्‍य कैटेगरीज में 50 से अधिक ब्रांड्स की पेशकश की जाती है। स्‍टोर में तस्‍वा, जैपोर जैसे मशहूर एथनिक वेयर ब्रांड्स के अलावा, पैंटालून्‍स के एक्‍सक्‍लूसिव ब्रांड्स जैसे कि रंगमंच, आकृति, इंडस रूट्स इत्‍यादि भी मौजूद होंगे। इसके साथ ही यहां पर स्‍पोर्ट्सवियर के मशहूर क्‍लासिक्‍स, जैसे कि प्‍यूमा और स्‍केचर्स के साथ-साथ गीवा, कोरियन स्किनकेयर ब्राण्‍ड क्‍वेंच भी एक ही छत के नीचे होंगे और फैशन को आगे रखने वाले अनुभव की गारंटी देंगे। बेंगलुरु के स्‍टोर में पहला कोको लेनि आईवियर स्‍टोर भी होगा।

       स्‍मार्ट ट्रायल रूम्‍स, एंडलेस एसल (गलियारा) और हीट ट्रांसफर टेक्‍नोलॉजी वाला कस्‍टमाइजेशन ज़ोन तथा एम्‍ब्रॉइडर्ड बैजेस, कस्‍टमाइज्‍ड बैग टैग्‍स, आदि जैसे विकल्‍प खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। आप आसानी से खोजबीन करते हुए अपनी चहेती चीजों को आजमा सकते हैं। नये कॉन्‍सेप्‍ट के लॉन्‍च पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये, पैंटालून्‍स स्‍टाइल अप और मैरिगोल्‍ड लेन की सीईओ संगीता पेंडुरकर ने कहा, “विगत वर्षों में पैंटालून्‍स आधुनिक युवा खरीदार के लिये फैशन का एक भरा-पूरा मैदान बन गया है। इस बात को अगले स्‍तर पर ले जाते हुए, मुझे उस जनरेशन जेड के लिये पैंटालून्‍स ऑनलूप को एक भरोसेमंद ठिकाने के तौर पर पेश करने की खुशी है, जिसे लाइफस्‍टाइल और फैशन के लिये सारी चीजें चाहिये। पैंटालून्‍स ऑनलूप का विचार कल्‍पना की एक रंगशाला के तौर पर हुआ है और यह ग्राहक के लिये खरीदारी के बेजोड़ अनुभव की पेशकश करता है। अगली पीढ़ी के ग्राहकों, जोकि लूप पर अपनी जिंदगी जीते हैं, के लिये पैंटालून्‍स ऑनलूप फन लूप के एक गंतव्‍य को प्रदर्शित करता है, जिस पर वो हमेशा आते रहेंगे।

संबंधित पोस्ट

विधवाओं को ‘गंगा भागीरथी’ संबोधित करने का प्रस्ताव वापस लेने की मांग

Aman Samachar

1 करोड़ 23 लाख रूपये कीमत के चांदी के बर्तन चोरी

Aman Samachar

SBI कार्ड ने ट्रैवेल के शौकीन लोगों के लिए ‘SBI कार्ड MILES’ लॉन्च किया

Aman Samachar

19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव , मतगणना 4 जून को

Aman Samachar

ऑर्किड – 22 वें वर्ल्ड एडुकेशन सम्मिट में इंटरनेशनल स्कूल को एसटीईएएम शिक्षा में उत्कृष्ट मान्यता 

Aman Samachar

ठाणे विद्यासेवक पतपेढी ने मृत सदस्यों का सवा करोड़ रुपए का कर्ज किया माफ़

Aman Samachar
error: Content is protected !!