Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

बहुत जल्द होगी रिलीज भोजपुरी फ़िल्म सइयाँ मिलल बा 420.

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक अनिल कमल चौहान के निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म सइयाँ मिलल बा 420 पूर्ण रूप से बनकर तैयार हैं और बहुत जल्द प्रदर्शित भी की जाएगी। फर्स्ट लुक रिलीज के बाद अनिल कमल चौहान ने बताया कि टीज़र और ट्रैलर भी जल्दी ही रिलीज होगी।दर्शकों में फ़िल्म को लेकर काफी समय से उत्सुकता थी और रिलीज के इंतजार में थे।
         अब जब पूरी फिल्म बनकर तैयार हैं तो जल्दी ही रिलीज की घोषणा भी की जाएगी।इससे पूर्व अनिल कमल चौहान के निर्देशन में बनीं भोजपुरी फ़िल्म मोर पिया हरजाई का ट्रैलर प्रिया वीडियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं।
सइयाँ मिलल बा 420 एक पारिवारिक व मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं।जिसमें प्रेम सिंह, राज सिंह राजपूत, अनूप अरोड़ा, प्रज्ञा तिवारी, नीतू मौर्या, विद्या सिंह, आरके गोस्वामी, सुधीर चंचल, बादल सिंह, योगिता शर्मा, अभिराज साह व अन्य कलाकारों ने अभिनय किया हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक आकर्षक हैं,जिसमें प्रेम सिंह, राज सिंह राजपुत, आरके गोस्वामी, प्रज्ञा तिवारी व नीतू मौर्या नजर आ रहें हैं। जैसा कि अनिल कमल चौहान ने बताया कि भोजपुरी दर्शकों की पसंद के अनुरूप आज के दौर के अनुसार इस फ़िल्म का निर्माण किया गया और  ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि फ़िल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।
      परमेश्वर फिल्म्स व ए 3 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनीं इस फ़िल्म के निर्माता अनिल कमल चौहान व शैलेन्द्र कुमार पंडित,सह निर्माता अनिता देवी व ए 3 मोशन पिक्चर्स,निर्देशक अनिल कमल चौहान, संगीतकार अभिषेक पांडेय, गीतकार पंकज प्रियदर्शी व रंजीत यादव, कहानी रंजन तिवारी, संवाद व पटकथा लेखक शमशेर सेन, डीओपी अमिताभ चंद्रा, एडिटर लक्ष्य खत्री, कोरियोग्राफर कुमार प्रीतम व राजेश शर्मा, मेक अप व हेयर जय शर्मा व पिंटू सिंह, कला निर्देशक विकास शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर रजनीश रंजन व मिलन मनजोषी, सहायक निर्देशक नीतीश आर यादव,पब्लिसिटी डिज़ाइनर सागर सिन्हा और पीआरओ युधिष्ठिर महतो व रितिक कौशिक हैं। फ़िल्म में मधुर गीत संगीत हैं,जिसे मोहन राठौड़, आलोक कुमार, अमित सिंह एम्मी, अमृता दीक्षित, नेहा राज, सत्यम सिंह निक्कू ने अपनी आवाज दी हैं।

संबंधित पोस्ट

रईस हाईस्कूल के पूर्व छात्रों ने अपने तत्कालीन शिक्षकों का किया सम्मान

Aman Samachar

शिल्पी राज का वीडियो गाना गरम जिलेबी वॉच टाइम एंटरटेनमेंट पर रिलीज

Aman Samachar

विद्यापीठ कायदा में परिवर्तन को लेकर एबीवीपी भिवंडी शाखा ने किया विरोध प्रदर्शन 

Aman Samachar

सराफा व्यवसायी भरत जैन की हत्या मामले मुख्य सूत्रधार की गिरफ़्तारी की भाजपा ने की मांग 

Aman Samachar

एसटी बस हड़ताल से परेशान यात्रियों को आरटीओ ने उपलब्ध करायी निजी बस सेवा

Aman Samachar

फायर आडिट रिपोर्ट न देने वाली शहर निजी अस्पतालों को व्यवसाय की अनुमति नहीं 

Aman Samachar
error: Content is protected !!