Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 बिजली कनेक्शन काटने गए महावितरण कर्मियों से मारपीट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज 

ठाणे  [ युनिस खान ] महावितरण के पातलीपाड़ा विभाग में कार्यरत तकनीशियन एवं उनके सहयोगी बिजली का कनेक्शन खंडित करने गए थे। उसी दौरान तीन लोगों ने महावितरण के कर्मचारियों से तथाकथित मारपीट किया। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने सरकार काम में बाधा डालने जैसे विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महावितरण , पातलीपाडा विभाग के तकनीशियन गणेश जाधव , और उनके सहयोगी मदन पांढरे बिजली बिल बकायेदार दिनेश देवकाते व दीपक देवकाते की बिजली आपूर्ति खंडित करने गए। इसके पहले महावितरण के पातलीपाडा कार्यालय के अंतर्गत वरिष्ठ तकनीशियन के रूप में कार्यरत गणेश जाधव ने बकाया बिजली बिल वाले ग्राहकों की सूची से अपने पंजीकृत मोबाइल पर दिनेश देवकाटे से संपर्क किया और उनसे अक्टूबर 2021 से बकाया बिजली बिल 9002 रुपये का भुगतान करने का अनुरोध किया।  दिनेश देवकाटे ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि वह बिजली का बिल नहीं भरेंगे, जो करना है वह करो। इसके बाद वरिष्ठों के आदेशानुसार जाधव अपने साथियों के साथ पोलारिस बिल्डिंग, काबरा गैलेक्सी, ब्रह्माण्ड, जीबी रोड, कसारवावली गए थे।  दिनेश देवकाटे व दीपक देवकाटे की बिजली आपूर्ति खंडित कर मीटर रूम से बाहर आ गए। उसी दौरान  जाधव को रोककर बेइज्जत किया और पीटा गया।  इस संबंध में श्री जाधव ने सहायक अभियंता रोहित मोरे को फोन कर घटना की जानकारी दी। महावितरण के अधिकारीयों की शिकायत पर कासार वडवली  पुलिस ने दिनेश और दीपक देवकाटे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332, 323, 504, 506, 341 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

संबंधित पोस्ट

सपनों के घर खरीदने वालों के लिए क्रेडाई एमसीएचआई की प्रापर्टी 2022 प्रदर्शनी शुरू

Aman Samachar

मीरा भाईंदर की निर्दलीय विधायक गीता जैन शिवसेना में शामिल

Aman Samachar

मैनेजर के खिलाफ मालिक ने कराया पौने दो करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Aman Samachar

जिलेटीन व डीटोनेटर विक्री करने आये 3 युवक 4 लाख 45 हजार रूपये के विस्फोटक समेत गिरफ्तार 

Aman Samachar

पीएनबी अपने ग्राहकों को 12 दिसंबर, 2022 तक केवाईसी अपडेट के लिए किया आह्वान 

Aman Samachar

हिंदी भाषा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर ऑनलाइन संभाषण

Aman Samachar
error: Content is protected !!