Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

मैनेजर के खिलाफ मालिक ने कराया पौने दो करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिवंडी [ युनिस खान  ] भिवंडी तालुका गोदाम क्षेत्र में एक कंपनी के मैनेजर ने  लॉकडाउन के दरम्यान अपने मालिक की चोरी से 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार 691 रुपए कीमत का माल चोरी से बेंचकर धोखाधड़ी से पूरा पैसा गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।
             मिली जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव स्थित ओरिआन कारपोरेशन कंपनी के मैनेजर शिवाकांत तिवारी ने जनवरी 2020 से 15 मार्च 2021 लॉकडाउन के दरम्यान कंपनी के मालिक की अनुमति के बिना 1 एक करोड़ 55 लाख 64 हजार 600 कीमत के गीजा कॉटन के कपड़े बेंच दिया। इसी के साथ ही कंपनी में रखा 2 लाख 40 हजार रुपये कीमत के भंगार बिना मालिक की अनुमति के बगैर बेच दिया। सूत्रों के अनुसार मैनेजर तिवारी ने कंपनी के छोटे मोटे खर्चे के नाम पर कंपनी के बैंक खाते से 20 लाख 44 हजार 091 रुपये अपने बैंक खाता सहित कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के बैंक खाते में रुपया ट्रांसफर कर निकाल लिया। इस तरह मैनेजर तिवारी ने मालिक के साथ कुल 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार 691रुपये का गबन किया है। कंपनी के मालिक कृष्ण मुरारी ईश्वर को जब इस बात का पता चला तब उन्होंने उक्त धोखाधड़ी की शिकायत नारपोली पुलिस थाने में दर्ज कराई है। नारपोली पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। मामले के आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जे डी पन्हाले कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लॉन्च किया अपना क्यूआर साउंड बॉक्स

Aman Samachar

लोधा अपर ठाणे में टोरेंट पावर कंपनी ने किया 22 के वी स्विचिंग स्टेशन का उद्घाटन

Aman Samachar

ठाणे पूर्व सैटिस – 2 परियोजना दिसंबर 2022 तक पूरी होगी – नरेश म्हस्के

Aman Samachar

एगॉन लाइफ ने 99.25% दावा निपटान अनुपात किया हासिल

Aman Samachar

एनएआर-इंडिया परियोजनाओं को देश भर के 2000 रियलटर्स के साथ 1000 करोड़ रुपये के व्यवसाय का लक्ष  

Aman Samachar

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क के गड्ढे पाटकर मनाया गाँधी जयंती 

Aman Samachar
error: Content is protected !!