Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में ओमीक्रोन का पहला मरीज मिलने से मनपा प्रशासन एलर्ट

भिवंडी [  युनिस खान  ]  भिवंडी में ओमीक्रोन से संक्रमित मिले पहले मरीज को होम क्वारंटाइन किया गया है। ओमिक्रोन वेरियंट का पहला मरीज मिलने से भिवंडी के नागरिकों में अपनी सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है। मनपा प्रशासन राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगाहें टिकाए हुए है।

            गौरतलब है कि भिवंडी मनपा के रहिवासी क्षेत्र में ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मरीज मिला है। संक्रमित व्यक्ति के कतर से भिवंडी आने पर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमित होने का खुलासा हुआ है। इसके बाद मनपा के प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डाक्टर कारभारी खरात द्वारा फौरन कदम उठाते हुए समग्र जांच के बाद ऐतिहाती कदम उठाते हुए  मरीज को 14 दिनों तक होम आइसोलेट कराया गया है। होम आइसोलेशन में मरीज की हालत स्थिर बताई जाती है। डॉक्टर खरात ने बताया कि ओमीक्रोन  संक्रमित व्यक्ति द्वारा कोविड टीकाकरण की दोनों डोज नियमतः लेने की वजह से संक्रमण का खतरा बेहद कम हो गया है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आने वाले लोगों के परिजनों सहित संपर्क में आए लोगों एवं आसपास रहने वाले तमाम लोगों की भी जांच कर रही है।

             डाक्टर कारभारी खरात ने बताया कि भिवंडी शहर में विदेशों से आने वालों में प्रमुखतः दुबई, सऊदी,कतर, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, आस्ट्रेलिया आदि का समावेश है। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार से सूचना मिलते ही विदेश से आने वाले सभी लोगों से संपर्क कर उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट की जाती है और उन्हें फौरन होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार विदेशों से आए सभी लोग कोरोना निगेटिव मिले बावजूद एक व्यक्ति में संक्रमण के अल्प सिम्टम्स पाए जाने पर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। मनपा प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर कारभारी खरात के अनुसार 14 दिनों तक क्वारंटाइन अवधि में डॉक्टरों की टीम घर जाकर निरीक्षण करती है। किसी भी तरह की आशंका होने पर समुचित उपचार सहित परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। विदेश से आए तमाम लोगों के परिजनों सहित आसपास क्षेत्रों के लोगों का भी आरटीपीसीआर कराए जाने की व्यवस्था मनपा द्वारा की गई है।
              डा.कारभारी खरात का कहना है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर कोविड टीकाकरण बेहद जरूरी है। दोनों टीकाकरण कराने वालों पर ओमीक्रान वेरियंट का खतरा व असर बेहद कम है। कोरोना एवं ओमीक्रान के प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है।

संबंधित पोस्ट

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अभियान के तहत देश के शीर्ष 10 शहरों में स्थान प्राप्त करने का प्रयास 

Aman Samachar

भिवंडी पंचायत समिति सभापति पद पर शिवसेना के प्रकाश भोईर निर्विरोध

Aman Samachar

फसल बीमा योजना के जनजागरण के लिए चित्ररथ का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन 

Aman Samachar

मास्क न लगाने वाले 1900 लोगों से मनपा ने वसूला 9 लाख 50 रूपये दंड ,  मास्क नहीं लगाया तो देना पड सकता है 500 रूपये दंड 

Aman Samachar

एक्सप्रेस’ कार्यक्रम से देश के सभी राज्यों के 75 से ज़्यादा शहरों के 4,000 से अधिक छात्र लाभान्वित

Aman Samachar

वॉकहार्ट हॉस्पिटल ने मुंबई सेंट्रल यूनिट में अब तक का पहला स्लीप डिसऑर्डर क्लिनिक किया शुरू 

Aman Samachar
error: Content is protected !!