Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बदलापुर , अंबरनाथ , उल्हासनगर शहर के कचरे ठिकाने लगाने की परियोजना को148. 68 करोड़ रूपये की निधि मंजूर

ठाणे [ युनिस खान ] बदलापुर कुलगांव , अंबरनाथ नगर पालिका व उल्हासनगर मनपा क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को तकनीकी पद्धति से ठिकाने लगाने के लिए क्लस्टर योजना एक वर्ष में शुरू की जा रही है। इस परियोजना को शासन ने 148. 68 करोड़ रूपये की निधि मंजूर किया है। इसकी जानकारी देते हुए सांसद डा श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि कचरा उठाने से उसकी अंतिम प्रक्रिया पूरी करने तक का पूरा कार्य एक ही एजेंसी की दिया जायेगा। जिससे कचरा नहीं उठाने पर जिम्मेदारी निश्चित की जा सकेगी।
          ठाणे शहर के गडकरी लान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डा शिंदे ने बताया कि 24 जनवरी 2020 में तत्कालीन नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने अंबरनाथ व बदलापुर कुलगांव दोनों शहरों के लिए आधुनिक तकनीकी से कचरे को ठिकाने लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था। बाद उल्हासनगर शहर को भी इसमें शामिल कर लिया गया। बदलापुर , कुलगांव नगर पालिका क्षेत्र के वालवली गाँव की 23.80 एकड़ जमीन पर परियोजना लगाई जा रही है।  इसके लिए एमएमआरडीए 128 . 88 करोड़ रूपये की निधि मंजूर किया है जबकि 19 82 करोड़ रूपये अंबरनाथ नपा व उल्हासनगर मनपा का हिस्सा मिलकर 148. 68 करोड़ रूपये की योजना तैयार की गयी है। डा शिंदे ने बताया कि वर्ष 2022 की जनसँख्या 12. 50 लाख के हिसाब से प्रतिदिन 600 टन और वर्ष 2037 की जनसँख्या 17 लाख के अनुसार 900 टन कचरा निकने के अनुमान के आधार पर योजना बनायीं गयी है।
        उन्होंने कहा कि अभी तक कचरे से बिजली , खाद बनाने की मनपा की योजनाएं सुना था लेकिन दो नपा व एक मनपा की संयुक्त कचरा ठिकाने लगाने की यह पहली परियोजना है। इसमें घरों से निकलने वाले कचरे की सीधे परियोजना स्थल में ले जाने के लिए एक ही एजेंसी काम करेगी।  उन्होंने कहा की जो कामगार जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं बेरोजगार नहीं होने दिया जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया को कालसेंटर से जोड़ा जायेगा जिससे गाडी निकलने से प्रक्रिया स्थल तक का कार्य पूर्णरूप से पारदर्शी होगा। इस परियोजना में कचरे का वर्गीकरण करने के बाद मात्र 20 फीसदी कचरा जमीन पर जायेगा।

संबंधित पोस्ट

कोरोना की तीसरी लाट रोकने व मृत्यु दर कम करने के मुद्दे पर विधायक नाईक ने आयुक्त के साथ की बैठक

Aman Samachar

देबदत्त चाँद ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार किया ग्रहण

Aman Samachar

ठाणे जिले में आज कोविड 19 के टीकाकरण मुहिम शुरू ,  पहले चरण में आरोग्य कर्मचारियों को दिया जायेगा का टीके का डोज 

Aman Samachar

बिजली सब्सिडी बहाली की घोषणा से पावरलूम उद्योग मालिकों में खुशी  

Aman Samachar

पार्किंग प्लाजा ठेके में 52 लाख रूपये के नुकसान की जांच कर कार्रवाई की भाजपा नगर सेवक ने की मांग 

Aman Samachar

 5 से 7 फरवरी तक रेलवे के विशेष मेगाब्लॉक के दौरान ठाणे से दिवा के बीच मनपा परिवहन की अतिरिक्त बसें 

Aman Samachar
error: Content is protected !!