Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

देबदत्त चाँद ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार किया ग्रहण

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद का कार्यभार देबदत्त चाँद ने आज ग्रहण किया। उन्‍होंने यह पदभार संजीव चड्ढा के स्थान लिया हैजिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को समाप्‍त हुआ।

         श्री चाँद मार्च 2021 से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत थेजिसके बाद उन्हें एमडी एवं सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया। बैंक के कार्यपालक निदेशक के तौर परवे कॉर्पोरेट एवं संस्थागत ऋणकॉर्पोरेट एवं संस्थागत बैंकिंगट्रेजरी एवं वैश्विक बाजारमिड कॉर्पोरेट व्यवसायतथा व्यापार एवं विदेशी मुद्रा की देखरेख का दायित्व संभाल रहे थे। इसके अलावाउन्होंने बैंक में अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग व्यवसायघरेलू सहायक कंपनियों/ संयुक्त उद्यमोंधनसंपदा प्रबंधनपूंजी बाजारएनआरआई व्यवसाय के साथ-साथ एचआरएमवित्त एवं आयोजनाजोखिम प्रबंधनलेखापरीक्षा एवं निरीक्षणऋण निगरानीसंग्रहणविधिअनुपालनशिक्षण एवं विकासअनुशासनात्मक कार्यवाहीसूचना सुरक्षा तथा संपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा जैसे प्रमुख दायित्‍वों का सफलतापूर्वक निवर्हन किया।

       श्री चाँद को वाणिज्यिक बैंकिंग तथा विकास वित्त संस्‍थानों में 29 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त हैऔर उन्‍होंने बैंकिंग क्षेत्र में अपना एक मजबूत आधार बनाया है। वर्ष 1994 में उन्होंने इलाहाबाद बैंक में एक अधिकारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत कीजिसके बाद वर्ष 1998 से वर्ष 2005 तक वे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबीमें प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। वर्ष 2005 में उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला और लगातार प्रगति करते हुए मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए। पीएनबी में अपने 15 से अधिक वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्‍न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कियाजिनमें पटना में आंचलिक लेखापरीक्षा कार्यालय के प्रमुखबरेली क्षेत्र के मंडल प्रमुखएकीकृत ट्रेजरी परिचालन प्रमुख तथा मुंबई क्षेत्र के प्रमुख का पद शामिल है।

      श्री चाँद वर्तमान में बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेडइंडिया इन्फ्राडेब्ट लिमिटेडबड़ौदा फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेडबैंक ऑफ़ बड़ौदा (तंजानिया) लिमिटेडबैंक ऑफ़ बड़ौदा (युगांडा) लिमिटेड तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा (केन्या) लिमिटेड के बोर्ड में भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इससे पहलेवे पीएनबी प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड और स्विफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में पंजाब नैशनल बैंक के मनोनीत निदेशक के रूप में भी सेवारत थे।उन्होंने बी.टेक. तथा एमबीए की डिग्री के अलावा सीएआईआईबी (CAIIB)की अर्हता भी प्राप्त की है। साथ हीश्री चाँद इक्विटी रिसर्च में पीजी डिप्लोमा कर चुके हैं और वे एक प्रमाणित पोर्टफोलियो मैनेजर भी हैं।

संबंधित पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान की ओर वाघविल रोड किनारे किया गया वृक्षारोपण

Aman Samachar

बिजली चोरी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Aman Samachar

दिल्ली की मुहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर ठाणे में अपना दवाखाना का महापौर ने किया उद्घाटन 

Aman Samachar

पथनाट्य कर बच्चों ने कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों दी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

फनस्कूल ने छुट्टियों के मौसम से पहले 20 नए रोमांचक उत्पाद किए लॉन्च 

Aman Samachar

पूर्व द्रुतगति महामार्ग कोपरी पुल की दो लेन का लोकार्पण , एक वर्ष में आठ लेन शुरू होगा – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar
error: Content is protected !!