Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

होम क्रेडिट इंडिया ने अपने दीवाली कैंपेन खुशियों का शुभारंभ का किया अनावरण 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] होम क्रेडिट इंडिया, अग्रणी वैश्विक कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता कंपनी की स्थानीय शाखा  ने आज ब्रांड विचार जिंदगी हिट के तहत त्योहारों पर अपने कैंपेन #खुशियों का शुभारंभ का अनावरण किया है।यह भावुक कैंपेन होम क्रेडिट इंडिया की मोबाइल हैंडसेट व कंज्यूमर ड्यूरेबल के निम्न से लेकर मझोले आकार के फाइनेंस में लीडरशिप को दर्शाता है। साथ ही यह अपने ग्राहकों को इस दीवाली के दौरान खुद के व अपने प्रिय लोगों के सपनों को वास्तविकता में बदलने में मदद करने व वित्तीय जरूरतों को पूरा करने वाला दर्शाता है।  इस नए एवी कैंपेन को होम क्रेडिट के सोशल चैनल्स जैसे फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामलिंक्डइनयूट्यूब पर लाइव दिखाया जा रहा है।

      इस आडियो विजुअल की शुरुआत वॉयस ओवर से होती है जो कहता है, “त्योहार, इनके रंग हैं अनेक और खुशियों के ज़रिये हैं हज़ार,” इसके साथ दिखता है एक घर जिस पर श्री एवं श्रीमती शर्मा की नेमप्लेट है। इसके साथ ही स्टेज सेट हो जाता कई छोटे-छोटे दर्श्यों का जो दीवाली के पूरे माहौल का चित्रण करते हैं। इसी तरह के एक दृश्य में एक किशोरी को नया फोन मिलता है जो उसकी एक इंफ्ल्यूयेंसर बनने की हसरतों को पंख देता है। एक दूसरे दृश्य में एक महिला अपने किचन में आती है और एक नया रेफ्रिजेरेटर देखती है जो उसके कैटरर बनने के लंबे समय से भुला दिए गए सपने को जीवित कर देता है। घर के दरवाजे पर एलईडी टीवी की डिलीवरी त्योहारी की खुशी को और अधिक बढ़ा देता है। हर उपहार होम क्रेडिट के मुस्कराते हुए सिंबल के साथ आता है जिस पर हैप्पी दीवाली लिखा हुआ होता है।  जब परिवार उत्सव मनाने के लिए एकत्र होता है तो सभी उत्साह से शर्मा जी को गले लगाते हैं जो कि इन सभी सपनों को होम क्रेडिट इंडिया की मदद से सच कर दिखाते हैं।

 

संबंधित पोस्ट

ओबीसी के राजनितिक आरक्षण की समस्या के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार – राहुल पिंगले

Aman Samachar

रईस जूनियर कॉलेज के शिक्षक मकसूद अंसारी के सेवा संपूर्ति पर समारोह पूर्वक सत्कार 

Aman Samachar

 थैलेसीमिया को शारीरिक अक्षमता माना जाता है और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से इसका इलाज संभव 

Aman Samachar

महिला बचतगट निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का महापौर के हाथो उद्घाटन

Aman Samachar

कोरोना से मरने वालों की जांच के लिए मनपा ने गठित की डेथ आडिट समिति 

Aman Samachar

अधूरे विकास कार्य 15 दिन में पूरे नहीं हुए तो राज्य सरकार से करेंगे जांच की मांग -अशरफ पठान

Aman Samachar
error: Content is protected !!