ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना से शहर में मरने वालों की आडिट कराने के लिए मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने राजीव गांधी मेडिकल कालेज के डीन डा. भीमराव जाधव की अध्यक्षता डेथ आडिट समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए महापौर नरेश म्हस्के ने इस आशय की मांग किया था।
शहर में कोविड के मरीजों और मृतकों की संख्या को लेकर सवाल उठ रहे थे। ठाणे मनपा क्षेत्र में कोविड से मरने वालों की आडिट कराने की महापौर म्हस्के ने मांग किया था। जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने राजीव गांधी मेडिकल कालेज के डीन डा. जाधव की अध्यक्षता न डेथ आडिट समिति गठित कर दिया है। समिति में सिविल सर्जन डा. कैलाश पवार , वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा. आर के मुरुड़कर , डा. योगेश शर्मा , इन्डियन मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डा. संतोष कदम आदि को सदस्य बनाया गया है। वैद्यकीय अधिकारी डा. खुशबू टावरी को समिति का सचिव बनाया गया है। समिति अब तक कोरोना से मरने वालों की जांच कर मनपा आयुक्त डा. शर्मा को रिपोर्ट देगी।