Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

दसवीं बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों से खुलता है बच्चों के भविष्य का मार्ग – नजीब मुल्ला 

ठाणे [ युनिस खान ] दसवीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट में आने वाली तीन छात्राओं को सम्मानित करते हुए अच्छा जरुर लगा है। अगले वर्ष इस मंच पर बोर्ड परीक्षा की मेरिट में आने वाली 30 छात्राओं को सम्मानित करने का अवसर मिला तो ख़ुशी होगी। इस आशय का उद्गार व्यक्त करते हुए पूर्व नगर सेवक व राकांपा अजीत पवार गुट के प्रदेश महासचिव नजीब मुल्ला ने कहा कि लड़कियों से सीख लेकर लड़कों को अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए परिश्रम करना चाहिए।

           मुस्लिम एज्युकेशनल व वेलफेयर असोसिएशन [ मेवा ] की ओर से रामगणेश गडकरी रंगायतन में आयोजित कार्यक्रम में किछौछा शरीफ के सज्जादा गद्दीनशीन हजरत मुईनुद्दीन अशरफ , संस्था के अध्यक्ष आरिफ अंसारी , महासचिव आफताब शेख , कोषाध्यक्ष अब्बास अली , ठाणे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले , पूर्व नगर सेविका वहीदा खान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। हजरत ने कार्यक्रम की सरहना करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षा संस्थाओं की सफलता के लिए दुआ किया। पूर्व नगर सेवक मुल्ला ने कहा कि दसवीं बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से उतीर्ण करना रेलवे टर्मिनस और हवाई अड्डे के सामान होता है। जहाँ से सभी मंजिलों के मार्ग शुरू होता है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर आगे की सफलता हासिल की जा सकती है। शिक्षा ऐसी उपलब्धि है बच्चों को कोयले से हीरा बना सकती है। उन्होंने कहा कि मैं मरीन इंजिनियर बनना चाहता था लेकिन दसवीं की परीक्षा में कम अंक आने से मेरे सपने अधूरे रह गए। शिक्षा में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां आगे हैं। अगली बार लड़के की सम्मान के लिए आगे आने चाहिए। नगर सेवक बनने के बाद मैंने संस्थाओं को मजबूत करने का काम किया। संस्थाएं मजबूत होने लोगों का विकास होता है। मेवा के संथापक इस्माईल दादन ने कहा कि ठाणे में एक अल्पसंख्यक महाविदयालय और अस्पताल शुरू करना है। इसके लिए पहले भी प्रयास हुए लेकिन जमीन की समस्या के चलते यह कार्य पूरा नहीं हो सका। मुल्ला से जमीन उपलब्ध कराने के लिए हमारा व्यक्तिगत अनुरोध है। इस दौरान विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

संबंधित पोस्ट

 राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 2022 के लिए बजट-पूर्व राय

Aman Samachar

जिले की महिलाओं ने साग सब्जी की आधुनिक खेती करने का लिया प्रशिक्षण 

Aman Samachar

युवाओं को नौकरी का अवसर उपलब्ध करा रहा राकांपा का जॉब फेस्टिवल – अदिति तटकरे

Aman Samachar

नाला सफाई नहीं होने से बरसात में भिवंडी के पुनः डूबने पर मनपा होगी जिम्मेदार – प्रशांत लाड

Aman Samachar

39 वर्षीय स्वातिल ने मुंबईकरों से ब्लड कैंसर के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करने की अपील की 

Aman Samachar

ग्लोबल कोविड अस्पताल का दौराकर महापौर ने भोजनालय का किया निरिक्षण

Aman Samachar
error: Content is protected !!