Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मानव अधिकारों का हनन होता है तो उसकी रक्षा के लिए मानवाधिकार एक प्रमुख हथियार

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] सोशल फोरम ऑन हयूमन राईट द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर सैमिनार का  आयोजन किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष के एस चौहान ने अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में अतंर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के सम्बंध मैं विचार प्रगट करते हुए भारतीय संविधान भारत के सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है यदि इन अधिकारों का हनन होता है तो उसकी रक्षा के लिए मानवाधिकार एक प्रमुख हथियार के रूप में सामने आकर मजबूर करता है कि जीने के अधिकार की हर हाल मैं सुरक्षा होनी चाहिए हमारा संविधान देश के हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के साथ जीने का अधिकार देता है .
         मानवाधिकार में स्वास्थ आर्थिक सामाजिक शिक्षा का अधिकार भी शामिल हैं सैमिनार में मुख्य प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता  मुरली कृष्णन हाईकोर्ट तेलंगाना ने मानव का अधिकार कैसा होना चाहिए इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के मानवाधिकार से संबंधित भिन्न-भिन्न जजमेंट के बारे में भी बताया  कि संविधान के  अनुच्छेद 14. 15.16. में मानवाधिकारो को मूल अधिकारो के रूप में सुनिश्चित किया गया है ला  कॉलेज के प्रधानाचार्य  एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एच के पासवान ने 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि मानवाधिकार का अर्थ विश्व में रहनेवाले प्रत्येक मानव को प्राप्त कुछ विशेष अधिकार जो विश्व को एक सूत्र में बांधते हो प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करते हैं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी राज्यों के अध्यक्ष एवं महासचिव वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष एवं महासचिव अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
भारत के सविधान मे जन्म से मृत्यु तक अधिकार मिला मूलभूत अधिकार भाग 3 मैंअनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों को शामिल किया गया इसमे समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकार धार्मिक शैक्षणिक सवतंत्रता का अधिकार शामिल है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगत वीर सिंह  सिसोदिया ने विश्व मानवाधिकार दिवस पर बताया कि समाज के प्रथम वयक्ति से लेकर अंतिम वयक्ति को  उनके अधिकारों की रक्षार्थ भारतीय सविधान मैं दिये गए है  केवल अपने अधिकार के बारे मैं जाग्रति रहने की  आवश्यकता है कभी कोई शोषण करने की बात नहीं सोच सकता हैं
महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यवानी  श्रीमती नर्मदा महासचिव तेलंगाना राज्य शेवगांवकर  नागपुर पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष दिल्ली रमेश मिश्रा अध्यक्ष उड़ीसा राकेश धीमन सेमिनार मैआर वी चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी  महाराष्ट् महासचिव  सफदर सिद्धकी ने सभी पदाधिकारियों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा भारत के लोगों में समरसता और समान भाईचारे की भावना का निर्माण करे जो धर्म भाषा प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो छत्तीसगढ़ गनपत चौहान तनवीर अहमद राजस्थान गणेश शर्मा मदनलाल शर्मा दिल्ली आर एस तौमर गिरीश सारस्वत उप्र राजकुमार चौहान अमित आई टी डायरेक्टर वरुण चौहान  पनवेल अध्यक्ष राकेश धीमन राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी ने संचालन करते हुए  मानव जीवन के बारे में समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लेकर हम न केवल अपने अधिकारो का लाभ लेंगे वल्कि इसके साथ ही अपने कर्तव्य का पालन करेंगे ताकि दूसरे भी अधिकारो का आनन्द ले सकेंगे .

संबंधित पोस्ट

राजीव गांधी फ़्लाइओवर की मरम्मत के चलते भिवंडी में वाहनों के मार्ग परिवर्तन

Aman Samachar

मुक्त विद्यालय बोर्ड की 5 वीं और 8 वीं की मूल्यांकन परीक्षा परिणाम आज घोषित 

Aman Samachar

अतिधोखादायक रंगायतन की जगह नई इमारत बनाने की मनपा आयुक्त से मांग 

Aman Samachar

डाक्टर्स , नर्स व आरोग्य सेवकों के सहयोग से कोरोना का भय कम हुआ है संकट अभी टला नहीं 

Aman Samachar

के विला राबोडी के नाले के चौड़ा करने में विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की विधायक ने की मांग 

Aman Samachar

मुलुंड के श्री केअर वृद्धाश्रम में गर्म कपडे , राशन व दवाओं का वितरण 

Aman Samachar
error: Content is protected !!