




ठाणे [ युनिस खान ] जिले के मुरबाड के जान्भूर्दे गाँव की महिलाएं तकनीकी पद्धति से साग सब्जी की खेती करने जा रही है। इसके लिए महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था की ओर से महिलाओं को सब्जी की आधुनिक खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
जिले के अनेक गाँवों में सामान्य तरीके से साग सब्जी की खेती की जाती है। आधुनिक पद्धति से खेती न होने मुद्दे को देखते हुए महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था की ओर से दस दिनों का प्रशिक्षण दिया गया।निःशुल्क प्रशिक्षण शिबिर में महिला आर्थिक विकास महामंडल पुरस्कृत महिला बचत समूह की करीब 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया है। 10 दिनों के अभ्यासक्रम में आरसेटी के माध्यम से साग सब्जी की खेती के विषय में संपूर्ण प्रशिक्षण देकर उद्योग व्यवसाय के लिए लगने वाली पूँजी के बारे में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। बैंक कर्ज योजना के बारे में ज्ञान प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके पहले भी जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण व छोटे किसानों की उपज व आय बढाने के लिए अनेक योजनाएं पहले भी शुरू कर उन्हें बाजार उपलब्ध करने का प्रयास किया। जिले में हल्दी की खेती को बढ़ावा देकर उसकी उपज को उचित कीमत दिलाने का भी सफल प्रयास किया गया है। इस रशिक्षण के दौरान महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था के संचालक विवेक निमकर ,जिला समन्वयक अधिकारी महिला आर्थिक विकास महामंडल ,अस्मिता ,महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ,म्हसा शाखा प्रबंधक योगेश लोहकरे , महाबैंक आरसेटी की प्रशिक्षक अलका देवरे के हाथो प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्नेहल खंडगले ,प्रकाश नाईक , महिला आर्थिक विकास महामंडल की तालुका समन्वयक करुणा व उनके सहकारी समारोह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Attachments area