Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एमजीएल का बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की विशालतम गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों में स्थान रखनेवाली महानगर गैस लिमिटेड (‘‘एमजीएल’’) ने बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड, जो भारत में एलएनजी रिटेलिंग आउटलेट्स स्थापित करनेवाली पहली कंपनी है, के साथ अपनी संयुक्त उद्यम ‘महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड’ के गठन की घोषणा की है, यह संयुक्त उद्यम कंपनी श्री आशू सिंघल, जिन्हें कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, और एमजीएल के श्री टी.एल. शरणागत तथा बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड के श्री वद्दाडी सुब्बाराव का समावेश करनेवाले प्रतिष्ठित निदेशक मंडल, के कुशल नेतृत्व में एलएनजी सेक्टर में क्रांति लाने के लिए तैयार है. एमजीएल के श्री जी.जे.पी.एन. मूर्ति नवगठित संस्थान के सीईओ की भूमिका निभाएंगे.

        यह संयुक्त उद्यम कंपनी एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान देगी, जो लंबी दूरी और  बंद-लूप के परिवहन के लिए स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा समाधान की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. इसके परिणामस्वरूप ट्रकिंग इंडस्ट्री का डिकार्बनाइजेशन होगा. दो कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी का लक्ष्य है लंबी दूरी का परिवहन करनेवाले वाहन डीज़ल के स्थान पर लिक्वीफाइड नैचुरल गैस पर चल सकें और कार्बन उत्सर्जन घटे तथा ईंधन किफायत बढ़े. निकटवर्ती क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए, कंपनी का लक्ष्य पहले चरण में महाराष्ट्र में ६ एलएनजी स्टेशन्स स्थापित करना और इस तरह से संपूर्ण भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करना है.

       इस संबंध पर टिप्पणी करते हुए श्री आशू सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजीएल और चेयरमैन, महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड ने कहा,‘‘यह संयुक्त उद्यम एमजीएल के लिए उल्लेखनीय मुकाम है. बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की बदौलत हम अपनी क्षमताओं का मेल करेंगे और एक दमदार प्लेटफॉर्म स्थापित करेंगे ताकि भारत में एलएनजी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. मुझे पूरा विश्‍वास है कि हमारी संयुक्त शक्तियॉं सेक्टर में नवोन्मेष, स्थायित्व और वृद्धि को प्रेरित करेंगी, जो भारत द्वारा स्वच्छ ऊर्जा  को अपनाने की दिशा में एक नया अध्याय साबित होगा.’’

        श्री वद्दाडी सुब्बाराव, निदेशक, महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड ने भी यही भाव व्यक्त करते हुए कहा,‘‘हम महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड द्वारा एलएनजी सेक्टर में लाई जानेवाली संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं. हमने मिलकर एलएनजी सेक्टर को नई पहचान देने और भारत के ऊर्जा संबंधी लक्ष्यों के लिए योगदान देने का लक्ष्य रखा है. मैं एक स्थायी और लौचिकतापूर्ण एलएनजी ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की आशा करता हूँ.’’

        इस गठजोड़ पर अपनी राय व्यक्त करते हुए, श्री टी.एल. शरणागत, डायरेक्टर, महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड ने कहा,‘‘यह गठजोड़ पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति हमारी वचनबद्धता के लिए बढ़ाया गया एक उल्लेखनीय कदम है. आवश्यक एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किफायती और पर्यावरण हितैषी परिवहन के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा. इससे हमें २०७० तक नेट जीरो के दीर्घ कालिक लक्ष्य को हासिल करने की भारत की वचनबद्धता को पूरा करने में मदद मिलेगी.”

       श्री जी. जे. पी.एन. मूर्ति ने नव घोषित कंपनी के सीईओ के रूप में कमान संभालते हुए कहा,‘‘नवगठित कंपनी भारत में एलएनजी ईकोसिस्टम का विकास करने में मदद करेगी और वह लंबी दूरी की ऑटोमोटिव और लॉजिस्टक्स इंडस्ट्री को स्वच्छ ईंधन अपनाने में सहायता करेगी .

संबंधित पोस्ट

ईद की खरीददारी के लिए मुंब्रा की सडकों पर कोरोना से बेख़ौफ़ लोगों की उमड़ी भीड़

Aman Samachar

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.रामपूजन पटेल को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

ठाणे रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक स्थल के रूप में पुनार्विक्सित करने की मंजूरी – विनय सहस्रबुद्धे 

Aman Samachar

विधानसभा में राज्य सरकार की कपड़ा उद्योग नीति का विधायक रईस शेख ने किया पोस्ट-मार्टम 

Aman Samachar

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को ठाणे के गडकरी रंगायतन में -एड बी एल शर्मा

Aman Samachar

वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरुरत – डा अनिल काकोडकर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!