Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एमजीएल का बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की विशालतम गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों में स्थान रखनेवाली महानगर गैस लिमिटेड (‘‘एमजीएल’’) ने बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड, जो भारत में एलएनजी रिटेलिंग आउटलेट्स स्थापित करनेवाली पहली कंपनी है, के साथ अपनी संयुक्त उद्यम ‘महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड’ के गठन की घोषणा की है, यह संयुक्त उद्यम कंपनी श्री आशू सिंघल, जिन्हें कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, और एमजीएल के श्री टी.एल. शरणागत तथा बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड के श्री वद्दाडी सुब्बाराव का समावेश करनेवाले प्रतिष्ठित निदेशक मंडल, के कुशल नेतृत्व में एलएनजी सेक्टर में क्रांति लाने के लिए तैयार है. एमजीएल के श्री जी.जे.पी.एन. मूर्ति नवगठित संस्थान के सीईओ की भूमिका निभाएंगे.

        यह संयुक्त उद्यम कंपनी एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान देगी, जो लंबी दूरी और  बंद-लूप के परिवहन के लिए स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा समाधान की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. इसके परिणामस्वरूप ट्रकिंग इंडस्ट्री का डिकार्बनाइजेशन होगा. दो कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी का लक्ष्य है लंबी दूरी का परिवहन करनेवाले वाहन डीज़ल के स्थान पर लिक्वीफाइड नैचुरल गैस पर चल सकें और कार्बन उत्सर्जन घटे तथा ईंधन किफायत बढ़े. निकटवर्ती क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए, कंपनी का लक्ष्य पहले चरण में महाराष्ट्र में ६ एलएनजी स्टेशन्स स्थापित करना और इस तरह से संपूर्ण भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करना है.

       इस संबंध पर टिप्पणी करते हुए श्री आशू सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजीएल और चेयरमैन, महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड ने कहा,‘‘यह संयुक्त उद्यम एमजीएल के लिए उल्लेखनीय मुकाम है. बैद्यनाथ एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की बदौलत हम अपनी क्षमताओं का मेल करेंगे और एक दमदार प्लेटफॉर्म स्थापित करेंगे ताकि भारत में एलएनजी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. मुझे पूरा विश्‍वास है कि हमारी संयुक्त शक्तियॉं सेक्टर में नवोन्मेष, स्थायित्व और वृद्धि को प्रेरित करेंगी, जो भारत द्वारा स्वच्छ ऊर्जा  को अपनाने की दिशा में एक नया अध्याय साबित होगा.’’

        श्री वद्दाडी सुब्बाराव, निदेशक, महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड ने भी यही भाव व्यक्त करते हुए कहा,‘‘हम महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड द्वारा एलएनजी सेक्टर में लाई जानेवाली संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं. हमने मिलकर एलएनजी सेक्टर को नई पहचान देने और भारत के ऊर्जा संबंधी लक्ष्यों के लिए योगदान देने का लक्ष्य रखा है. मैं एक स्थायी और लौचिकतापूर्ण एलएनजी ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की आशा करता हूँ.’’

        इस गठजोड़ पर अपनी राय व्यक्त करते हुए, श्री टी.एल. शरणागत, डायरेक्टर, महानगर एलएनजी प्रायवेट लिमिटेड ने कहा,‘‘यह गठजोड़ पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति हमारी वचनबद्धता के लिए बढ़ाया गया एक उल्लेखनीय कदम है. आवश्यक एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किफायती और पर्यावरण हितैषी परिवहन के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा. इससे हमें २०७० तक नेट जीरो के दीर्घ कालिक लक्ष्य को हासिल करने की भारत की वचनबद्धता को पूरा करने में मदद मिलेगी.”

       श्री जी. जे. पी.एन. मूर्ति ने नव घोषित कंपनी के सीईओ के रूप में कमान संभालते हुए कहा,‘‘नवगठित कंपनी भारत में एलएनजी ईकोसिस्टम का विकास करने में मदद करेगी और वह लंबी दूरी की ऑटोमोटिव और लॉजिस्टक्स इंडस्ट्री को स्वच्छ ईंधन अपनाने में सहायता करेगी .

संबंधित पोस्ट

प्री क्वालीफाइड क्रेडिट कार्ड के साथ पीएनबी वन पर सावधि जमा के सापेक्ष ओवरड्राफ्ट की सुविधा लांच की

Aman Samachar

पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Aman Samachar

गंगा सागरपुत्र असोसिएशन की ओर से दी गयी दिवंगत ताराचंद निषाद को श्रधांजलि

Aman Samachar

लेग्रैंड इंडिया ने अपने 12वें अत्याधुनिक अनुभव केंद्र इनोवाल का उद्घाटन किया

Aman Samachar

महाराणा प्रताप राजपूत महासंघ ने किया वृक्षारोपण

Aman Samachar

ब्लू डार्ट के राखी एक्सप्रेस ऑफ़र के साथ रक्षा बंधन का जश्न मनाएँ

Aman Samachar
error: Content is protected !!