ठाणे [ युनिस खान ] शादी विवाह में आज भारी खर्च किया जा रहा है और पश्चिमी संस्कृति हाबी होती जा रही है। इसे देखते हुए जिव वचन प्रेमी परिवार ने ठाणे के गडकरी रंगायतन में भक्ति संध्या का आयोजन कर शादी विवाह में होने वाले खर्च , स्वास्थ्य व संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का कार्य शुरू किया है।
जे के संघवी ने बताया कि आज समाज में होने वाली शादी विवाह में अकूत खर्च किया जा रहा है। रात्रि भोज व संगीत संध्या का आयोजन किया जाता है। इसे रोकने के लिए हमने शादी विवाह में होने वाले अनावश्यक खर्च रोकने के लिए समारोह दोपहर 12 बजे से 3 बजे के दौरान 3 घंटे का होगा। शादी के उपहार रिश्तेदारों के घर पहुंचाने की योजना है। इससे भारी खर्च और रात्रि भोज से छुटकारा मिलेगा।
गडकरी रंगायतन में संगीत संध्या जी जगह भक्ति संध्या का आयोजन किया है। इस अवसर पर राजस्थान जैन संघ, थाने के अध्यक्ष श्री उत्तमचंदजी सोलंकी, खजानची श्री अशोकजी पारेख, ट्रस्टी श्री गुणवंतजी सालेचा, ट्रस्टी एड. श्री महिपाल मंडेसा, ट्रस्टी श्री सुरेशजी छाजेड, वरकाणा तीर्थ के ट्रस्टी श्री निर्मल ढेलरियावोरा, सिडनी – औस्ट्रेलिया संघ के ट्रस्टी श्री भाविक कपाडिया, श्रेष्ठीवर्य श्री भरतजी मेहता – बाली, श्रेष्ठीवर्य श्री राकेश संघवी – भीनमाल, श्रेष्ठीवर्य श्री दीपकजी राजावत – सादडी एवं श्रेष्ठीवर्य श्री अनीलजी मुथा – धाणसा आदि उपस्थित थे। भक्ति संध्या में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। यहाँ लगे स्टाल में आई वस्तुएं साधू ,संतों और मंदिरों के काम आये और अनाथ आश्रम व वृधाश्रम को खान पान की चीजे दिए जाने का प्रयास है।