Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

सभ्यता फाउंडेशन ने `एडाप्ट ए हेरिटेज 2.0’ पहल के तहत भारत के चार ऐतिहासिक स्मारकों का लिया जिम्मा 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रोत्साहन व संरक्षण को समर्पित अलाभकारी कंपनी सभ्यता फाउंडेशन को सरकार की एडाप्ट ए हेरिटेज 2.0 परियोजना के तहत भारत के चार प्रतिष्ठित स्मारकों की देख-रेख व प्रोत्साहन का कार्य सौंपा गया है। अंगीकृत स्मारकों में राजधानी के हृदयस्थल में स्थित पुराना किला, हुमांयू का मकबरा, सफदरजंग मकबरा और मेहरौली पुरातात्विक पार्क शामिल हैं।
        संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान (एएसआई) द्वारा शुरु की गयी इस पहल का उद्देश्य निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ सहभागिता कर केंद्रीयकृत संरक्षित स्मारकों व स्थलों में सुविधाएं उपलब्ध व विकसित करना है। इस विशेष घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री एस जयशंकर, मा. विदेश मामलों के मंत्री, भारत सरकार व अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
     ‘स्मारक सारथी’ के तौर पर सभ्यता फाउंडेशन इन चार धरोहर स्थलों पर आगंतुकों के अनुभव को समृद्ध बनाने का जिम्मा उठाएगी और इन्हें अवश्य जाने योग्य गंतव्य के तौर पर स्थापित करेगी। इसके प्राथमिक उद्देश्यों में शामिल रहेगा आगंतुकों की संख्या बढ़ाना, सुविधाओं का विस्तार और स्वच्छता, पहुंच, सुरक्षा व जानकारी देने पर ध्यान देते हुए लोगों को अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त कराना।
      सचिव, संस्कृति मंत्रालय, श्री गोविंद मोहन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा: “हमारे सम्मानित  प्रधानमंत्री के ‘विरासत भी, विकास भी’ के विजन के साथ, यह पहल हमारी भारतीय विविध धरोहर को संरक्षित रखने के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों की प्रतिबद्धता को प्रतिस्थापित करती है, जो सरकार, कॉर्पोरेट और नागरिकों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की रक्षा में जोड़ती है। सभ्यता फाउंडेशन द्वारा इन चार स्मारकों का अंगीकरण ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ की भावना को प्रतिष्ठित करता है, जो शानदार धरोहर को सराहना के एक नए युग की ओर ले जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

एका ई9, देश की पहली ‘मेड-इन-इंडिया’ 9-मीटर शुद्ध इलेक्ट्रिक, जीरो-एमिशन बस का गडकरी ने लिया जायज़ा

Aman Samachar

कोविड सेंटर में आक्सीजन आपूर्ति की घटना की पुनरावृत्ति से सावधानी बरतना आवश्यक

Aman Samachar

वोकहार्ड हॉस्पिटल्स, मुम्बई सेंट्रल की ओर से डाईबेटिक फूट अल्सर्स पर अनोखे उपचारों की घोषणा

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक ने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0

Aman Samachar

गणेश मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर मनपा आयुक्त ने विसर्जन घाटों व कृतिम तालाबों का किया निरिक्षण 

Aman Samachar

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान पर दिया जाएगा तत्काल ध्यान –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar
error: Content is protected !!