लखनऊ [ युनिस खान ] उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने से इंकार करते हुए जीत के जश्न मनाने पर रोक लगा दिया है। मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी पुलिस सुरक्षा होगी और कोई जीत का जश्न नहीं मनायेगा। आज होने वाली चार राज्यों की विधानसभा की मतगणना के साथ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर प्रदेश पुलिस प्रशासन पुलिस तरह मुस्तैद है। नियमों का उलंघन करने वालों की तत्काल गिरफ़्तारी हो सकती है ।
हाथरस के प्रधान कन्हैया लाल ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिक दायर की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए नयायाधीश ए एम खानविलकर व न्यायाधीश हरिकेश राव की खंडपीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने या आगे बढ़ने से इंकार कर दिया है। राज्य चुनाव आयोग के रखे पक्ष को पालन करने के लिए कहा है। मतगणना के बाहर कड़ी पुलिस सुरक्षा लगाने व जीत का जश्न मनाने , रैली निकालने पर रोक लगाया है। राज्य पुलिस ने मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों के बाहर कड़ी पुलिस सुरक्षा लगाने का आदेश जारी किया है। मतगणना केंद्र व उसके बाहर किसी ने जीत का जश्न मनाने , रैली निकालने , घोषणा ,प्रति घोषणा किया या कोरोना के सुरक्षा नियमों का उलंघन करने का प्रयास किया तो पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार कर सकती है। राज्य पुलिस ने सभी पुलिस कप्तानों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। आज रविवार 2 मई को पश्चिम बंगाल , असम , केरल व तमिलनाडु के साथ ही उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों की मतगणना हो रही है। कोरोना काल में मतगणना के बाद राजनितिक दलों व लोगो में जश्न मनाने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन सतर्क है।