




इस अवसर पर सीआरएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष वी के सावंत, महिला अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पालव, सी एस एम टी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजन सुर्वे तथा रेल कामगार सेना एवं सीआरएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहकर सभी ने संकल्प लिया कि हमारा पेनल रेलकर्मियों की समास्याओं का समाधान कर सके इसके लिए सदैव संकल्पित है। इसकी जानकारी सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी ने दी है।