भिवंडी [ एम हुसेन ] कांग्रेस पार्टी पूर्व से आज तक सदैव कष्टकरी, कामगार वर्ग के न्याय व हक के लिए उनके साथ खंबा बनकर पूरे बल के साथ खडी रही है ,तथा भविष्य में भी कामगारों के हित के लिए खडी रहेगी।इस प्रकार का आश्वासन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन पाटील के मार्गदर्शन में तिलक भवन मुंबई में अखिल भारतीय माथाडी, सुरक्षारक्षक, श्रमजीवी आणि जनरल कामगार यूनियन के कामगार संघटना के नेता राजन म्हात्रे, अरुण रांजणे के नेतृत्व में भारी संख्या में माथाडी कामगारों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्याध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे, नसीम खान, उपाध्यक्ष हुसेन दलवाई, उपाध्यक्ष भाई नगराले, किसान कांग्रेस के शाम पांडे, उपस्थित थे। कार्क्रम में भिवंडी के नगर सेवक राहुल पाटील, नगर सेवक साजिद खान, रोहित पाटील, यूथ अध्यक्ष अरफ़ात खान, एनयुएसआई अध्यक्ष रेहान खान, इक़बाल सिद्दिक्की, मुफ्फसिल पटेल उपस्थित थे ।
उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा कि कामगार, किसान यह देश की सही मायने में ताकत हैं,जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने पहचाना था । इनकी ताकत पर ही स्वतंत्र देश को एक सक्षम, बलशाली राष्ट्र के रूप में खडा किया जाना संभव हुआ था। कामगारों के हक के लिए कांग्रेस पार्टी ने अनेक कानून बनाया और उसे मुख्य धारा में लाने का काम किया। परंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने उक्त कामगारों के अस्तित्व पर ही प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी माथाडी कामगारों के अधिकारों के लिए उनके साथ पूरे बल के साथ खडी है और रहेगी । उन्हें न्याय दिलाएगी, और सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करके इनके संज्ञान में लाकर न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करेगी । इस प्रकार का आश्वासन पटोले ने दिया ।कांग्रेस प्रणित माथाडी कामगार संघटना सबसे बडी संघटना है इस प्रकार का आवाहन उन्होने इस अवसर पर किया । इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी भिवंडी के नेता छगन पाटील ने पक्षप्रवेश करवाकर कांग्रेस पार्टी को ताकत देने का काम किया है। इस प्रकार की प्रतिक्रिया नाना पटोले ने व्यक्त करते हुए बधाई दी ।