Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

गीता चौधरी और अनूप जलोटा का गाया हुआ भजन ओ कान्हा किया गया रिलीज

 मुम्बई , जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गीता चौधरी और अनूप जलोटा का गाया हुआ भजन ओ कान्हा दर्शकों के मन को भा रहा हैं। बीतें दिन यह कृष्ण भजन रेड रिबन यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया हैं। जिसे अनूप जलोटा और गीता चौधरी ने गाया हैं जबकि,गीत और संगीत हरिओम जोशी का हैं। इस गीत के निर्माता राजेश मिश्रा “गुड्डू”, निर्देशन आलोक मसीह हैं।
     यह भजन स्पेशल जन्माष्टमी के लिए रिकॉर्ड किया गया था। इस भजन की पूरी टीम ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिलीज करने का निश्चय किया था। इस भजन ने रिलीज होते ही धूम मचा दी हैं और लोगों को यह कृष्ण भजन बहुत पसंद आ रहा हैं। गीता चौधरी की अगर बात करें  तो वह सीआईएसएफ पुलिस में है और इस समय आगरा के ताजमहल में ड्यूटी पर हैं। सीआईएसफ में होने के बावजूद भी गीता चौधरी को सिंगिंग का  बहुत शौक है और वह ड्यूटी के साथ-साथ भजन  तथा फिल्मी सॉन्ग गाने में बहुत रुचि रखती हैं। गीता चौधरी का  भजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मथुरा तथा वृंदावन  के मंदिरों में यह भजन अभी से बजने लगें हैं। अगर भक्ति टीवी चैनलों की बात की जाए तो जन्माष्टमी के अवसर पर  काफी भक्ति चैनलों पर इस भजन का प्रसारण किया जाएगा। जिसे दर्शक टीवी और यूट्यूब के माध्यम से अपने घर पर ही भजन का लुप्त उठा सकेंगे। गीता चौधरी इसके बाद बहुत सारे भजन और फिल्मी गाने भी रिलीज के लिए तैयार हैं। जो भजन रिलीज हुआ है,उसके बोल बहुत ही प्यारे हैं(ओ कान्हा ) ‘श्याम सुंदर मनमोहन माधव मेरे मन को भयो है?जैसे इस भजन के बोल हैं वैसा ही यह भजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा हैं।

संबंधित पोस्ट

महाविकास अघाड़ी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर दुधाविषेक कर मांगी माफ़ी 

Aman Samachar

अभिनेत्री यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर विवाह बंधन में बंधे

Aman Samachar

देशी शराब के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई के वाबजूद शराब माफिया बेख़ौफ़ 

Aman Samachar

एमएमआरडीए का घर बचाने वाले गिरोह का पर्दाफास ,एक गिरफ्तार 

Aman Samachar

4 अक्टोबर से 8 से 10 कक्षा के स्कूल शुरू करने की समीक्षा कर महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश 

Aman Samachar

कल्याण नाका से धामणकर नाका तक विधायक की मांग पर मिली अतिरिक्त बस सेवा 

Aman Samachar
error: Content is protected !!