भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] कल्याण-कसारा रेलवे मार्ग में बाधित हो रही जमीन का किसान को आर्थिक मुवावजा देने के लिए भिवंडी उपविभागीय कार्यालय नायब तहसीलदार विठ्ठल गोसावी नें 9 लाख रुपया घूस मांगी थी.शिकायत कर्ता की शिकायत पर मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नायाब तहसीलदार सहित भारोड़ी ग्राम सरपंच व उसके साथी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 2 करोड़ 34 लाख 73 हजार 100 रुपये रकम का 43 चेक भी जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार,कल्याण- कसारा रेलवे मार्ग के मध्य आने वाली किसानों की जमीन का आर्थिक मुवावजा शासन द्वारा क्षेत्रीय किसानों को दिया जा रहा है.जमीन का आर्थिक मुवावजा देने के लिए भरोडी ग्रामपंचायत सरपंच विजय भोईर की मध्यस्था मे उनके दोस्त लक्ष्मण राजपुरोहित नें 2 लाख नकद व 4 लाख का चेक नायब तहसीलदार विठ्ठल गोसावी को दिया था. जमीन मालिक की शिकायत के उपरांत मुंबई एंटी करप्सन टीम नें जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया है.एंटी करप्शन टीम नें तीनों लोगों के पास से 2 करोड़ 34 लाख 73 हजार 100 रुपये रकम का 43 चेक भी बरामद किया है.एंटी करप्शन की कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में खलबली मची है.