



भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भिवंडी पुलिस परिमंडल - 2 अंतर्गत नारपोली व कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में अवैध रूप से चलाऐ जा रहे लेडीज बारों में बड़े पैमाने पर बार बालाओं द्वारा अश्लील हरकतें व वैश्यावृति करने का काम शुरू है. बीयर बारों के खिलाफ जागरूक नागरिकों द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावे की खानापूर्ति करती रही है. लोगों का आरोप है कि छापेमारी में हिरासत में ली गई अश्लील हरकतें करने वाली बाल बालाओं को छोड़ दिया जाता रहा है.नारपोली पुलिस स्टेशन हद्द अंजूर फाटा स्थित वसई कामन रोड़ पर बॉम्बे पैलेस एंड रेस्टोरेंट पर नारपोली पुलिस ने छापामार कर ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें कर रही 4 महिला वेटर को गिरफ्तार सहित मैनेजर व 2 पुरूष वेटरों को भी पुलिस ने दबोचा लेकिन सभी लीगों को केवल नोटिस देकर छोड़ दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे बार एंड रेस्टोरेंट के मैनेजर ईश्वर गणेश राव व वेटर प्रदीप कुमारनाथ सिंह व पिंटू कुमार जगदीश ठाकुर की मिलीभगत से 4 महिला वेटर ग्राहकों से अश्लील हरकतें कर डांस कर रही थी.जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस ने छापामार कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस नाईक लक्ष्मण पोपट सहारे की शिकायत पर सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 के तहत मामला दर्ज किया गया किन्तु देर रात उन्हें केवल नोटिस देकर छोड़ दिया गया. उक्त प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन माली कर रहे हैं.