




ठाणे [ युनिस खान ] आई-बाबा सामाजिक संगठन की ओर से ठाणे मनपा के वार्ड नंबर 19 और 29 के छात्रों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गयी। स्कूल शुरू होने की पूर्व संध्या पर जूनियर केजी से लेकर स्नातक स्तर तक के जरूरतमंद छात्रों को किताबें दी गयी हैं। सोसायटी के अध्यक्ष जयेंद्र कोली और पूर्व नगर सेविका नम्रता कोली 15 साल से इस प्रोजेक्ट को चला रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा विधायक एवं जिलाध्यक्ष निरंजन डावखरे व विधायक संजय केलकर मौजूद थे। विधायक डावखरे और विधायक केलकर ने 2008 से पूरे जोश के साथ चल रहे पुस्तक वितरण कार्यक्रम की सराहना की। आई-बाबा सामाजिक संगठन के अध्यक्ष जयेंद्र कोली और पूर्व नगर सेविका नम्रता कोली ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है। स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय वाघुले, पूर्व नगर सेवक भरत चव्हाण, सुनील हंडोरे, भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र जैन, ओबीसी प्रकोष्ठ के नरेश ठाकुर, समाजसेवी डा सोनल चव्हाण, डा पल्लवी कोली आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।