ठाणे [ इमरान खान ] आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर ऐतिहासिक घोडबंदर किले पर 105 फुट ऊँचे बुरुज पर भगवा झंडा फहराया गया है। स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक ने अपनी विधायक निधि से इसके लिए 50 लाख रूपये की निधि उपलब्ध करायी गयी। यह ध्वज रात दिन चौबीस घंटे लहराता रहेगा। इसे एक माह पर बदला जायेगा।
किले का पुनर्निर्माण पुरातन विभाग द्वारा शुरू है इस कार्य पर अबतक 13 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। ऐतिहासिक घोडबंदर किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज 105 फुट ऊँचे बुरुज पर भगवा ध्वज फहराने के लिए विधायक सरनाईक ने प्रयास किया। आज विधायक सरनाईक , ठाणे जिलाधिकारी अशोक शिंगारे , मीरा भाईंदर के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने रिमोट से ध्वजारोहण किया। इसके पहले घोडबंदर गाँव के दत्तमंदिर से ध्वज पूजन यात्रा और युवाओं की बाईक रैली निकली गयी। 11 पुरोहितों ने विधिवत ध्वज पूजन किया। ध्वज को एक माह में बदला जायेगा इसके लिए 20 बाय 30 फुट के 7 बड़े ध्वज उपलब्ध कराया गया है। आज विविध सरकारी , अर्ध सरकारी कार्यालय , विविध राजनितिक कार्यालय व संस्थाओं की ओर से शिव जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए।