Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और सिडबी राष्ट्रव्यापी1000 ग्रीन ऊर्जा उद्यम स्थापित करने के लिए साथ आए

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] टाटा पावर के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक संस्था टीपी रीन्यूएबल माइक्रोग्रिड (TPRMG) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में साथ मिलकर एक अभिनव कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत पूरे देश में 1,000 हरित ऊर्जा उद्यम स्थापित किए जाएँगे। इस कार्यक्रम के ज़रिए पूरे राष्ट्र में दीर्घकालिक उद्यमिता मॉडलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की पूर्ति होगी और ग्रामीण उद्यमिता को बल मिलेगा।

      इस सहयोग के तहत, जब उद्यमी टीपीआरएमजी द्वारा आयोजित क्षमता-विकास की गतिविधि पूरी कर लेंगे तो सिडबी उन्हें  “गो रिस्पॉन्सिव, एंटरप्राइज इन्सेंटिव (ग्रीन)” नामक प्रोत्साहन प्रदान करेगा।  सिडबी अपनी प्रयास योजना या भागीदार संस्थाओं के माध्यम से क्रेडिट लिंकेज में भी सहायता करेगा, ताकि ग्रामीण उद्यमियों को व्यवसाय की स्थापना या विस्तार के लिए वित्तपोषण (ऋण) की सुविधा मिल सके।

       इन ग्रामीण व्यवसायों को गुणवत्तापूर्ण, किफायती, भरोसेमंद और स्वच्छ हरित ऊर्जा (सौर/पवन/बायो-गैस) प्रदान करने के लिए टीपीआरएमजी अपने मौजूदा माइक्रोग्रिड नेटवर्क तथा नये भौगोलिक क्षेत्रों में उपयुक्त उद्यमियों की खोज करेगा।टीपीआरएमजी ग्रामीण उद्यमों को हरित ऊर्जा समाधान के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराएगा, ताकि ऊर्जा का अधिकतम उपयोग और संरक्षण किया जा सके। टाटा पावर का सस्टेनेबल इज अटेनेबल कार्यक्रम और  सिडबी का एमएसएमई सशक्तीकरण अभियान इस साझेदारी की प्रेरक शक्तियाँ हैं।

     इस अवसर पर बोलते हुए टाटा पावर के सीईओ और सीएमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि “सिडबी के साथ हमारी साझेदारी ग्रामीण उद्यमों को दीर्घकालिक ऊर्जा पारितंत्र तक पहुंच प्रदान करने और नवीकरणीय ऊर्जा के व्यापक प्रयोग की भारत की वचनबद्धता में उन्हें शामिल करने की दिशा में एक कदम है।  इस अभिनव कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे कौशल विकसित करना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यम और अर्थव्यवस्थाएँ भविष्य में कम से कम कार्बन उत्सर्जित करें और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबारी सरलता को बढ़ाने में मदद मिल सके।

       सिडबी के सीएमडी श्री सिवसुब्रमणियन रमण ने इस अवसर पर कहा कि  “सिडबी ने अपने संवर्द्धनशील प्रयासों को नवोन्मेष, उद्यमिता के लिए शिक्षा, स्वावलंबन-संपर्क केन्द्र तथा ग्रामीण स्तर पर टिकाऊ उद्यम विकास, इन चार स्तंभों पर खड़ा किया है।  टाटा पावर के टीपीआरएमजी के साथ किए जा रहे इस सहयोग का उद्देश्य हरित ग्रामीण उद्यमों को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की अनुरूपता में सिडबी ने हरित उद्यमों को अपने एजेंडा में प्राथमिकता से शामिल किया है।  हमें आशा है कि  इससे भारत के उन युवाओं को शुरुआत से ही हरित उद्यम स्थापित करने का संबल मिलेगा जो रोजगार-प्रदाता की भूमिका निभाने के इच्छुक हैं।

       टीपीआरएमजी के माध्यम से टाटा पावर दुनिया के सबसे बड़े माइक्रोग्रिड कार्यक्रमों में से एक का संचालन करता है। यह ऊर्जा भंडारण प्रणाली वाले सौर-आधारित ऑफ-ग्रिड उत्पादन संयंत्र संचालित करता है, जिससे देश के दूर-दराज़ के इलाकों में बिजली पहुँचती है। कंपनी ने निकट भविष्य में 10,000 माइक्रोग्रिड पेश करने की योजना बनाई है। इसने 200 से अधिक माइक्रोग्रिड स्थापित किए हैं, जिनमें से कई उत्तर प्रदेश और बिहार में मौजूद हैं।  एक प्रायोगिक माइक्रोग्रिड कार्यक्रम ओडिशा में भी चलाया जा रहा है।

        माइक्रोग्रिड ऐसी विद्युत वितरण प्रणालियाँ होती हैं जिनमें भार और वितरित ऊर्जा-संसाधन जैसे वितरित जनरेटर, भंडारण उपकरण, या नियंत्रित भार विद्यमान होते हैं, जिन्हें नियंत्रित, समन्वित तरीके से या तो मुख्य विद्युत नेटवर्क से जोड़कर या उनसे स्वतंत्र रूप में चलाया जा सकता है। माइक्रोग्रिड से बनने वाली बिजली की कीमत डीजल -निर्मित बिजली की तुलना में लगभग पांचवां हिस्सा होती है।  इस कारण यह ग्रामीण भारत के बहुत-से लोगों के लिए एक किफायती विकल्प है। टी.पी रीन्यूएबल माइक्रोग्रिड के उपभोक्ताओं में घरों के अलावा दुकानें, स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल, स्कूल/कॉलेज, बैंक, अन्य वाणिज्यिक संस्थान और दूरसंचार टावर, आटा मिलें, तेल एक्सपेलर्स, राइस हलर, बड़े दुग्ध प्रशीतक, आरओ शीत जल संयंत्र आदि भी शामिल हैं।

संबंधित पोस्ट

मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल में ब्लॅक फंगस पर सफलतापूर्वक इलाज

Aman Samachar

भारत बंद का मिलाजुला असर , राकांपा ने ट्रैक्टर व हल लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किसानों के समर्थन में किया आन्दोलन

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने अपने 129 वें स्थापना दिवस पर नया टोल-फ्री नंबर 1800 1800 का किया शुभारम्भ 

Aman Samachar

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने अपने ‘ग्रीन विजन’ के तहत साल 2025 तक 5 करोड़ पौधे लगाने का लिया संकल्प 

Aman Samachar

भाजपा की पूर्व नगर सेविका के पति पर जानलेवा हमला , दो आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar

वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई सेंट्रल की डा हनी सावला ने मंकीपॉक्स से बचाव के लिए दिए कुछ सुझाव

Aman Samachar
error: Content is protected !!