ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर के साथ ज्वेलर्स असोसिएशन के घोडबंदर रोड के अध्यक्ष पंकज जैन ने पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ से मुलाकात कर न्याय की मांग की। इसके बावजूद अभी तक कार्रवाई न होने से व्यापारी संगठनों ने नाराजगी व्यक्त किया है।
शहर स्थित प्रगति ज्वेलर्स नामक दुकान में 36 दिन पूर्व कापुरबावडी पुलिस स्टेशन के एपीआई संतोष पिंगले व उनके सहयोगी पुलिस अधिकारी ने फर्जी तरीके से आरोपी को दुकान मे लाकर, चोरी के गहनों का झूठा आरोप डालकर हप्ता वसूली के उद्देश्य था। साथ ही दुकान में घुसकर अभद्र तरीके से गाली गलौज के साथ ही मारपीट की पुष्टि सीसीटीवी कैमरे कैद थी उसका वीडियो और फोटो राज्य के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,पुलि स आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आदि को दिया गया है।व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल महीनों तक कुछ कार्यवाई नहीं होने के बाद पुलिस महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन देते हुए खाद्य तेल असोसिएशन के अध्यक्ष शंकर ठक्कर, ज्वेलर्स असोशिएशन के पंकज जैन, अशोक वडाला,दिलीप माहेश्वरी आदि दिखाई दे रहे हैं।