Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने की CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी सुविधा की शुरुआत

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल रुपी ऐप पर पायलट चरण के उपयोगकर्ताओं के लिए CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी सुविधा के शुभारंभ की घोषणा की।

       इस सुविधा की शुरुआत से ग्राहकों और मर्चेंट्स के बीच सहज तरीके से लेन-देन की राह आसान हो जाएगी। ग्राहकों के लिए अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल रुपी ऐप का उपयोग करना बेहद सरल व सुविधाजनक हो गया है और वे मर्चेंट आउटलेट पर किसी भी UPI QR को स्कैन करके लेन-देन कर सकते हैं। मर्चेंट भी अब अपने मौजूदा QR पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल का उपयोग करके ग्राहकों से डिजिटल रुपये [CBDC-R] के तौर पर भुगतान स्वीकार कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें CBDC मर्चेंट के रूप में जुड़ने की भी जरूरत नहीं है।

      इस शुभारंभ के अवसर पर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक, श्री जयदीप दत्ता राय ने कहा, “CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी सुविधा की शुरुआत से ग्राहकों के बीच डिजिटल रुपये [CBDCR] को अपनाने और इसके उपयोग में वृद्धि होगी, साथ ही मर्चेंट आउटलेट पर डिजिटल रुपये के ज़रिये भुगतान के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं का दायरा भी बढ़ेगा। अब उपयोगकर्ता किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और भुगतान करने के लिए ग्राहक अपने डिजिटल रुपी [CBDC-R] वॉलेट में मौजूद डिजिटल मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं। इसी तरह, व्यापारियों को भी सिर्फ अपना मौजूदा एकल QR कोड प्रदर्शित करना होगा, जो CBDC और UPI दोनों तरीकों से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। हमारा विश्वास है कि इस पहल से डिजिटल रुपी इकोसिस्टम का बड़ी तेजी से विकास हो सकेगा।”

        बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल रुपी ऐप पर देश के 26 शहरों (यानी दिल्लीमुंबईभुवनेश्वरचंडीगढ़अहमदाबादबेंगलुरुहैदराबादगुवाहाटीगंगटोकइंदौरभोपालपुणेलखनऊपटनाकोच्चिशिमलागोवाजयपुरकोलकाताचेन्नईरांचीनागपुरविशाखापत्तनमवाराणसीपांडिचेरीऔर विजयवाड़ा) में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उपयोगकर्ताओं के लिए चरणबद्ध तरीके से CBDC UPIQR इंटरऑपरेबिलिटी सुविधा की शुरुआत की गई है। प्रारंभ में एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए इसकी शुरुआत की गई है और जल्द ही यह सुविधा iOS उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगी।

      भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा डिजिटल रुपी पहल की शुरुआत की गई है, जो देश के केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप में जारी की गई वैध मुद्रा है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा इस पहल के प्रायोगिक चरण में शामिल किए गए बैंकों में से एक है। CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा, दरअसल भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पिछले साल शुरू की गई CBDC-रिटेल पायलट परियोजना का विस्तार है।

संबंधित पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा उपवन में वृक्षा रोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

Aman Samachar

शकुंतलम थिएटर में नाटक कॉफी हाउस में इंतजार का सफल मंचन किया गया

Aman Samachar

शुक्रवार को शहर के कई इलाके की जलापूर्ति बंद 

Aman Samachar

एयर गन की गोली से घायल त्रिपुरा के एक मरीज़ पर मेडिका हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक की गयी सर्जरी 

Aman Samachar

भिवंडी के किसान ने 30 करोड़ रूपये में हेलीकाप्टर खरीदकर , ढाई एकड़ खेत में बनाया हेलीपैड

Aman Samachar

आशीर्वाद स्कूल के छात्रों को जिजाऊ संस्था द्वारा दी गई चार हजार कापियां

Aman Samachar
error: Content is protected !!