




सांवरे फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव हैं।निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव इससे पूर्व फिल्म अंत कर्म,म्यूजिक वीडियो तड़पायेगी और शॉर्ट फिल्म अरे यार कर चुके हैं।बतौर मुख्य अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय की यह दूसरी फिल्म हैं।सुमन ने बताया कि कालिमा प्रेम कहानी पर आधारित हैं।जिसमें सस्पेंस ,ड्रामा और ट्रेजेडी भरपूर हैं।इसमें मनोरंजन के साथ संदेश भी हैं कि किसी पर भी तुरंत विश्वास नहीं करना चाहिए।इसमें दो रोमांटिक गाने भी हैं।