नई दिल्ली, एएनआइ। जैसे-जैसे अधिकतर लोग अब इंटरनेट की ओर बढ़ रहे है, वैसे ही साइबर क्राइम भी एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। इसमें लोगों के लिए बड़ा खतरा तैयार हो गया है। ठगी से लेकर लोगों के नीजि जीवन में साइबर क्रिमिनल घुसपैठ कर रहे हैं। जुलाई के महीने में ही 15 तारीख को ट्विटर पर भी एक बड़ा साइबर अटैक हुआ था, इसमें दुनिया के कई बड़े लोग फंसे थे। इस हमले को लेकर ट्विटर ने कुछ अहम जानकारी साझा देते हुए बताया कि हैकर्स ने कंपनी के कुछ खास कर्मचारियों को निशाना बनाया था। इन्हीं के जरिए साइबर हमला करने वालों ने दुनियाभर की कई हस्तियों के खातों में सेंध लगाई थी।
15 जुलाई, 2020 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और आईफोन की निर्माता कंपनी एप्पल समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे।