ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा में यातायात जाम की गंभीर समस्या के मद्देनजर के शहर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ और फुटपाथों पर मनमाने तरीके से खड़े किये जाने वाले वाहनों को हटाने की मांग यातायात पुलिस से की गई है। मुंब्रा कलवा राकांपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं मनपा परिवहन समिती सदस्य शमीम खान के नेतृत्व में राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मुंब्रा पुलिस निरीक्षक सुरेश लम्भाते से मुलाकात कर इस गम्भीर समस्या को लेकर निवेदन देकर चर्चा की। जिसमें मुंब्रा युवा राकांपा अध्यक्ष अशरफ पठान शानू , डॉ. मुमताज शाह ,शाहरुख सैयद, शोएब खान,आदि समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।इस दौरान अमृतनगर, नशेमन कालोनी से कौसा शिमला पार्क आदि इलाके में अक्सर ही जाम की समस्या की समस्या पर चर्चा हुई। दमकल की गाड़ियों बस ,रिक्शा जाम में फंस जाने से नागरिकों की परेशानी से अवगत कराया गया। शमीम खान ने कहा कि रास्ते के दोनों तरफ तमाम वाहन महीनों से खड़े हुए हैं जिन्हें हटाया नहीं जा रहा है। जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिन ठिकानों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है ,वहां पर भी मनमाने तरीके से वाहनों को पार्क किया जा रहा है। परिवहन समिती सदस्य शमीम खान ने कहा है कि यातायात जाम की समस्या को लेकर उचित कदम नहीं उठाया गया तो स्थानीय विधायक व गृह निर्माण मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में राकांपा तीव्र आन्दोलन करेगी।