Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

लोकतंत्र कठिन दौर में है आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेसजन संघर्ष करें – सोनिया गांधी


नई दिल्ली [ ए एस टीम] देश के अनेक राज्यों में अराजगता का माहौल है लोकतंत्र कठिन दौर से गुजर रहा है . पार्टी नेताओं की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं व नेताओं से आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करने का आवाहन किया है . कांग्रेस अध्यक्ष ने अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिवों व राज्य प्रभारियों की बैठक में आम लोगों के मुद्दे को लेकर काम करने व पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया . कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप   सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष  सोनिया गाँधी ने आम जनता के मुद्दों को लेकर  संघर्ष कर उनके समस्याओं को कम करने के लिए प्रेरित किया है . उन्होंने कहा है की हमारा लोकतंत्र कठिन दौर से गुजर रहा है .अनेक राज्य में अराजगता का माहौल है . देश के अनेक राज्य का किस तरह माहौल है सबको पता है किसी को कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है .  उन्होंने कहा है कि  ऐसा लगता इ की प्रदेश की सरकारें शासन चलाने में असफल हैं . लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे अपराध बढ़ रहा है . शासन का किसी तरह का डर नहीं है जिसकी वजह से अपराधी और असामाजिक तत्व तरह तरह की हरकतों  अंजाम दे  हैं उनके भीतर ज़रा सा भी शासन व क़ानून का भय नहीं है . बिहार विधान सभा आम चुनाव व मध्य प्रदेश की कुछ सीटों के उपचुनाव होने रहे हैं . चुनाव के चलते कांग्रेस अध्यक्ष की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है . मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा के होने वाले उपचुनाव सत्ता लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं . कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने से कांग्रेस को राज्य अपनी सत्ता खोना पड़ा है . बैठक में उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा की गयी . उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर विचार किया गया .कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार के खराब कामकाज और हालात के लिए जिम्मेदार सरकार के बारे में जनता को बताएं . किसान विरोधी बिल को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करें . कुछ राज्यों में किसान आभी तक प्रदर्शन और आन्दोलन कर रहे है उनका समर्थन कर सरकार की नाकामियों को न तक पहुंचाने का कार्य करें .

संबंधित पोस्ट

उत्तर व पश्चिम भारत के राज्यों में आक्सीजन प्लांट लगाएगी केंद्र सरकार

Aman Samachar

स्वतंत्रता सेनानियों को न्याय दिलाने के लिए जंतर मंतर पर ठाणे से 200 पदाधिकारी होंगे शामिल 

Aman Samachar

महाराष्ट्र परिचय केंद्र समेत कई राज्यों में मनाया गया पत्रकार दिवस

Aman Samachar

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित ,  1 से 9 व 11 वीं कक्षा के विद्यर्थियों को मॉस प्रमोशन का निर्णय 

Aman Samachar

नवंबर तक महाराष्ट्र को पूर्ण अनलाक होने का आरोग्य मंत्री ने दिया संकेत

Admin

दांत हो रहे हैं खराब तो अब आपको घर बैठे डॉक्टर्स बताएंगे उपचार, बस करना होगा यह काम

Admin
error: Content is protected !!