Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेशब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दी होली की बधाई 

नई दिल्ली [ युनिस खान ]  हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार होली भारत के सभी राज्यों के विश्व के अनेक देशों में मनाया जा रहा है .भारतीय मूल के लोग सदियों पहले विश्व के अनेक देशों जाकर  वहां की संस्कृति अपनाने के बावजूद अपनी संस्कृति को छोडी नहीं है .अनेक देशों में रह रहा हिन्दू समुदाय आज होली का त्यौहार मना रहा है . भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस  , पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई राष्ट्र प्रमुखों ने होली की शुभकामना दी है . अमेरिकी उप राष्टपति कमला हैरिस ने होली की शुभकामना देते हुए अपने वीडियो सन्देश में कहा है कि रंगों का त्यौहार होली मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने का पर्व है .यह त्यौहार सकारात्मकता का प्रतीक है . अपने प्रियजनों पर लगाये जाने वाले जिवंत रगों के लिए होली का त्यौहार जाना जाता है . मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने का त्यौहार होली की उन्होंने बधाई दी है . इसी तरह आष्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आष्ट्रेलिया में रह रहे हिन्दू समुदाय को होली की शुभकामनाएँ दी हैं .उन्होंने होली की शुभकामनाएँ देते हुए भारत के प्रधानमंत्री मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया है . पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टयूट के जरिये हिन्दू समुदाय को होली की बधाई देते हुए हमारे हिन्दू समुदाय को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ . इसी तरह विश्व के अनेक देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने हिन्दू समुदाय को होली की शुभकामनाएँ दिया है . भारत के आधा दर्जन से अधिक देशों में भारतीय मूल के लोग मजदूरी करते करते सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे हैं .आज भी उन्होंने समय के साथ बदलाव को जरुर स्वीकार किया है लेकिन भारतीय संस्कृति व परम्परा को पूरी तरह छोड़ा नहीं है . आज भी भारत , नेपाल , श्रीलंका , मारीशस , फिजी , इंडोनेशिया जैसे अनेक देशों में भारतीय संस्कृति व त्योहारों की झलक देखने को मिलती है .

संबंधित पोस्ट

 संसदीय राजभाषा समिति की आलेख एवं साक्ष्य उप-समिति की दिल्ली बैंक नराकास के साथ विचार-विमर्श

Aman Samachar

 एमएसएमई को जीएसटी इन्वायस का प्रयोग कर डिजिटली मिलेगा त्वरित ऋण  

Aman Samachar

ठाणे की आय सर्जन कोचीन में आयोजित माडलिंग स्पर्धा में बनी विजेता 

Aman Samachar

न्युवोको विस्टास की सीमेंट बिक्री बढ़ी

Aman Samachar

15 वर्षीय लड़के का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को 7 वर्ष के सश्रम कारावास

Aman Samachar

लोककला के माध्यम से योजनाओं के प्रति जागरुकता कार्यक्रम की पालकमंत्री ने की सराहना

Aman Samachar
error: Content is protected !!