ठाणे , पूर्व एमएलसी व ठाणे के पूर्व महापौर अनंत तरे के जन्मदिन पर गंगा सागरपुत्र असोसिएशन की ओर से गुलदस्ता देकर मंगलमय भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है . संस्था के अध्यक्ष राम्प्रकास निषाद , राममहेश निषाद ,राम अधार सहानी आदि ने पुरे परिवार की ओर से पूर्व महापौर तरे को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी .