मुम्बई , भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक कौशल किशोर शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल केके म्यूजिक वर्ल्ड की शुरुआत की हैं।वे यह चैनल अपने फ़िल्म के काम से फ्री समय के लिए शुरू किए हैं।वर्तमान में इनके द्वारा निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म हमार बेटी बन कर तैयार हैं।जो रिलीज के कगार पर हैं,बहुत जल्द प्रदर्शित होने की संभावना हैं।कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि यह यूट्यूब चैनल प्रारम्भ करने का उद्देश्य एक मात्र उद्धेश्य हैं कि जब भी फिल्मों से समय मिलें तब वे अपने चैनल के लिए भी कंटेंट करेंगे।साथ ही आज का समय डिजिटल युग का हैं और लगभग फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ें लोगों का अपना निजी यूट्यूब चैनल भी हैं।ऐसे में इन्होंने भी डिजिटल दुनिया यूट्यूब में एक नवीन शुभारंभ किया हैं।इस चैनल में वे गीत संगीत,लघु फ़िल्म,डॉक्यूमेंट्री आदि का निर्माण करेंगे।जबकि,इस चैनल के जरिये नवयुवा कलाकारों को भी एक मंच दिया जाएगा।चैनल की शुरुआत के साथ ही उन्होंने कहा कि वे आगे चलकर इसे और विस्तार रूप में करेंगे।भविष्य में इनकी कई योजनायें हैं,जिसके लिए श्रेणीगत रूप से आगे बढ़ेंगे।कौशल किशोर शर्मा कई फिल्मों की शूटिंग भी करने वाले हैं।साथ ही कई संस्थाओं द्वारा इन्हें इनके फ़िल्म निर्देशन हेतु सम्मानित भी किया गया हैं। [ फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट ]