मुंबई , सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. बाबुलाल सिंह को उत्तर प्रदेश दिवस पर अभियान संस्था द्वारा “उत्तर समाज श्री” सम्मान दीनानाथ मंगेशकर हॉल में उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा प्रदान किया गया।
इस सम्मान की प्राप्ति पर डॉ. सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती जयबाला सिंह का अभिनंदन उनके निवास स्थान पर चंद्रवीर बंशीधर यादव(कार्याध्यक्ष-मानववादी लेखक संघ),डॉ सचिन सिंह(अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),गिरीश यादव(वरिष्ठ पत्रकार),संजय त्रिपाठी (समाजसेवी),दयाशंकर पाल ( अशिहारा कराटे प्रशिक्षक),कपिल सिंह,शिक्षाविद् राजकुमार यादव,शिक्षक सेना के मुंबई उपाध्यक्ष मनीराम यादव, ने पुष्पगुच्छ देकर एवं मुँह मीठा करा कर किया।
ReplyForward
|