Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा की शिवाजी अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत से मचा हडकंप 

ठाणे [ युनिस खान ] पिछले दो दिन में 18 और एक सप्ताह में 27 मरीजों की मौत होने का दिल दहलाने वाली घटना मनपा के छात्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में सामने आई है। इस घटना से शासन प्रशासन की नींद उड़ गयी है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अस्पताल का दौरा करने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने विशेष जांच समिति के से जांच कराके 48 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

       ठाणे मनपा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 500 बेड की क्षमता है और 600 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शनिवार और रविवार दो दिनों में 18 मरीजों की मृत्यु हो गयी है। मृतकों में 6 मरीज ठाणे के बताये गए है जबकि अन्य ठाणे जिले व आसपास के उपनगरों के हैं। इसके पीछे मेडिकल अस्पताल में स्टाफ और सुविधाओं का आभाव मन जा रहा है। मरीजों की मौत की घटना सामने आने पर आज राज्य के शिक्षा मंत्री केसरकर ने अस्पताल का दौराकर स्थिति का निरिक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि जे जे अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की विशेष टीम से जांच कराया जायेगा और 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी जायेगी। इसके लिए जो भी दोषी पाए गए लोगों बक्शा नहीं जायेगा। महिला व  बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ,  विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड , मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर समेत विविध राजनितिक दलों के नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया।

        स्थानीय विधायक व राकांपा नेता डा जितेन्द्र आव्हाड ने कहा कि 2 दिन पहले 5 मरीजों की मृत्यु होने पर हमने शासन प्रशासन को सचेत किया था। मेरी बात पर सरकार और मनपा प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान दिया होता तो इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की जान नहीं जाती। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग टीवी के सामने आकर अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं। जो लोग चले गए हैं उनके परिवार वालों पर क्या बीत रही है। अस्पताल का पक्ष लेने वालों के मन में इसका कोई डर या अफसोस नहीं है। इसका जवाब प्रशासन को देना होगा साथ ही इन 17 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी किसी को लेनी होगी।

संबंधित पोस्ट

पुलिस कालोनी की इमारतों की तत्काल मरम्मत कराने की विधायक केलकर ने की मांग 

Aman Samachar

तीन सदस्यीय पैनल पद्धति से चुनाव कराने के लिए मनपा को नए सिरे से तैयारी करने का काम बढ़ा

Aman Samachar

दहीहंडी उत्सव आयोजित न कर कोरोना काल में सेवा देने वाले डाक्टरों को किया सम्मानित

Aman Samachar

महाआवास योजना के माध्यम से जिले में जरूरतमंदों को मिले गुणवत्तापूर्ण घर –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

न्यूगो ने दूसरी वर्षगांठ मनाई, कार्बन उत्सर्जन से मुक्त 45 मिलियन से ज्यादा किमी की यात्रा की 

Aman Samachar

 पहली बार 21 से 24 अक्टोबर के बीच ठाणे महापौर वर्षा मैराथन का वर्चुअली आयोजन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!