Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

घोडबंदर रोड के एक्सप्रेस इन होटल के 21 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर मनपा ने लगाया सील

ठाणे [ युनिस खान ] घोडबंदर रोड इलाके के एक बड़े होटल के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने से मीरा भाईंदर मनपा ने उसे सील कर दिया है।  होटल में आने वाले असंख्य ग्राहकों को खोजने की स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती आ गयी है।  कर्मचारियों के संपर्क में आये ग्राहकों की जांच आवश्यक होने से अब उनका पता लगाने का प्रयास शुरू है। कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रशासन एक बार फिर सीमित लाक डाउन लगाने पर विचार करने लगा है।

                   कोरोना संक्रमण में कमी के बाद अन्य व्यवसाय की तरह होटल व्यवसाय को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय शुरू करने की छूट दी गयी।  लाक डाउन हटने के बाद लोग निर्भय होकर भीड़ भाद करने लगे। कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ने के बाद प्रशासन पुनः सतर्क हो गया है।  घोडबंदर रोड इलाके में मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में स्थित एक्सप्रेस इन होटल के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले है।  इसके बाद मीरा भाईंदर मनपा प्रशासन ने एक्सप्रेस इन होटल को सील कर दिया है।  होटल  में आने वाले ग्राहकों की जांच के लिए उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें खोजना प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती है। 21 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने पर मनपा ने 18 फरवरी से 4 मार्च तक के लिए होटल को सील किया है।  इस आशय की जानकारी मनपा के प्रभाग स्वप्निल सावंत ने देते हुए बताया है कि होटल के दर्शनी भाग में सील लगाने की जानकारी दी गयी है। होटल में आने वाले ग्राहकों की जांच के लिए खोजबीन की जा रही है। मनपा , पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से एक्सप्रेस इन होटल में गए ग्राहकों से कोरोना जांच करने का आवाहन किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

जनसेवा संकल्प यात्रा के दौरान राजा भईया का अशफाक अहमद द्वारा जोरदार स्वागत 

Aman Samachar

रमजान माह में होम क्रेडिट इंडिया ने जिंदगी हिट ब्रांड विचार के तहत पेश किया उम्मीद का तोहफा कैंपेन 

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म काँटे की शूटिंग समाप्त कर अगली फिल्म की तैयारी में जुटे निर्माता मनीष कुमार सिंह

Aman Samachar

मुलुंड में नव नियुक्त महिला पुलिस अधिकारीयों का सम्मान

Aman Samachar

मरीजों के हिसाब से नहीं कुछ लोगों की मर्जी से चलाया जा रहा मनपा अस्पताल – विजय वडेवट्टीवार 

Aman Samachar

ऐतिहासिक कलवा खाड़ी के बगल बन रहे 2.40 मीटर लम्बे पुल कर 100 मीटर स्पेन चढ़ाया गया

Aman Samachar
error: Content is protected !!