Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

घोडबंदर रोड के एक्सप्रेस इन होटल के 21 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर मनपा ने लगाया सील

ठाणे [ युनिस खान ] घोडबंदर रोड इलाके के एक बड़े होटल के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने से मीरा भाईंदर मनपा ने उसे सील कर दिया है।  होटल में आने वाले असंख्य ग्राहकों को खोजने की स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती आ गयी है।  कर्मचारियों के संपर्क में आये ग्राहकों की जांच आवश्यक होने से अब उनका पता लगाने का प्रयास शुरू है। कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रशासन एक बार फिर सीमित लाक डाउन लगाने पर विचार करने लगा है।

                   कोरोना संक्रमण में कमी के बाद अन्य व्यवसाय की तरह होटल व्यवसाय को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय शुरू करने की छूट दी गयी।  लाक डाउन हटने के बाद लोग निर्भय होकर भीड़ भाद करने लगे। कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ने के बाद प्रशासन पुनः सतर्क हो गया है।  घोडबंदर रोड इलाके में मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में स्थित एक्सप्रेस इन होटल के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले है।  इसके बाद मीरा भाईंदर मनपा प्रशासन ने एक्सप्रेस इन होटल को सील कर दिया है।  होटल  में आने वाले ग्राहकों की जांच के लिए उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें खोजना प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती है। 21 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने पर मनपा ने 18 फरवरी से 4 मार्च तक के लिए होटल को सील किया है।  इस आशय की जानकारी मनपा के प्रभाग स्वप्निल सावंत ने देते हुए बताया है कि होटल के दर्शनी भाग में सील लगाने की जानकारी दी गयी है। होटल में आने वाले ग्राहकों की जांच के लिए खोजबीन की जा रही है। मनपा , पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से एक्सप्रेस इन होटल में गए ग्राहकों से कोरोना जांच करने का आवाहन किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

ईस्टर्न इंडिया हेल्थकेयर फाउंडेशन और MCKS ट्रस्ट फंड, बैंगलोर ने किया मेडिका के साथ सहयोग

Aman Samachar

15 जून तक लाक डाउन बढ़ा , मरीज की कमी वाले क्षेत्रों प्रतिबंधों में ढील लेकिन ढिलाई नहीं

Aman Samachar

भिवंडी में रेती माफियाओं पर  कार्रवाई , जब्त बार्ज रात के अंधेरे मे लेकर फरार

Aman Samachar

ठाणे जिले के 30 अनाथ बच्चों को प्रधानमंत्री की ऑनलाइन उपस्थिति में साहित्य वितरित 

Aman Samachar

शहर की यातायात समस्या सुलझाने में पार्किंग स्थल का महत्वपूर्ण योगदान – कपिल पाटील

Aman Samachar

लाक डाउन में बंद धार्मिक स्थलों व शिक्षा संस्थाओं का बिजली बिल माफ़ कराने की मांग 

Aman Samachar
error: Content is protected !!