Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना वैसीन्न के आन लाईन सिस्टम को हैक करने की आशंका को लेकर सायबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] शहर में  कोरोना टीकाकरण के समय स्लाट बुक करने में गड़बड़ी की आशंका के लेकर पुलिस की सायबर सेल से जांच कराने की मांग उठने लगे है। संबंधित आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से किया है।

                       उन्होंने कहा है कि कुछ झोपड़पट्टी के टीकाकरण केन्द्रों को छोड़कर सभी केन्द्रों के लिए आन लाइन पंजीकरण करना आवश्यक है। कई दिनों से कुछ सेकंडो में स्लाट बुक हो जाने से हैकिंग की आशंका बढ़ रही है। एक ही समय ग्रुप बुकिंग होने से संदेह हो रहा है।  मनोहर डुंबरे ने कहा है की मनपा पुलिस की सायबर सेल में शिकायत दर्जकराये और इसकी जांच कर दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जांच करने पर एक ही समय ग्रुप बुकिंग करने वाले जी आयपी एड्रेस , मोबाईल फोन की आयएमईएम नंबर से आरोपी पकड़ा जा सकता है। महामारी के दौरान वैक्सीन में गड़बड़ी करना जघन्य अपराध है।  आपातकाल काल की धाराओं व फौजदारी प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रर्वाई की मांग की है।  मनोहर डुंबरे ने कोविन एप्प द्वारा ठाणे में टीकाकरण केंद्र बुक करने का लिंक कुछ विशेष व्यक्तियों के पास पहले से होने का संदेह है जिससे वे खास लोक कौन है ऐसा सवाल गटनेता डुंबरे  ने उठाया है। उन्होंने कहा है कि 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को टीका लगवाने के लिए आन लाईन पंजीकरण अनिवार्य है। एक ओर कोरोना से नागरिक भयभीत है वे कोरोना का टीका लगवाने के लिए परेशान हैं।  ऐसी स्थिति में आनलाईन पंजीकरण न होने से लोगों को टीका लगवाले के लिए मुश्किल हो रहा है। ठाणे के टीकाकरण केन्द्रों पर मुंबई ,नवी मुंबई व पनवेल आदि इलाके के लोगों की भीड़ लगने की शिकायत मिल रही है। कोरोना टीका के दुसरे डोज के लिए हजारों नागरिक प्रतीक्षा में हैं। ऐसी पारिस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन मिल पायेगी या नहीं ,ऐसा सवाल भाजपा गटनेता डुंबरे ने उठाया है।

संबंधित पोस्ट

राज्य में 18 से 44 आयवर्ग के नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय – मुख्यमंत्री

Aman Samachar

बैंगलोर में होने वाली राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के लिए 10 स्टारफिश तैराकों का चयन

Aman Samachar

ऑटो रिक्शा चालकों को सरकारी सहायता दिलाने में मदद के लिए आगे आया अंजुमन-ए-खानदेश

Aman Samachar

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स आईपीएल 2022 के लिए आधिकारिक डायग्नोस्टिक्स पार्टनर बने 

Aman Samachar

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी मिड-साइज एसयूवी होंडा एलिवेट का शुरू किया उत्‍पादन

Aman Samachar

घोडबंदर रोड के एक्सप्रेस इन होटल के 21 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर मनपा ने लगाया सील

Aman Samachar
error: Content is protected !!