ठाणे [ युनिस खान ] पेन अर्बन बैंक के जमाकर्ताओं को विधायक संजय केलकर के प्रयासों से न्याय मिलने की संभावना बढ़ गयी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डा भागवत कराड से सह्याद्री अतिथि गृह में विधायक केलकर व पेन अर्बन बैंक के जमाकर्ताओं की संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर न्याय की मांग की है।
विधायक केलकर ने कहा कि जमाकर्ताओं को एक साल के लंबे आंदोलन के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है। राज्य स्तर पर बैठकें भी हुईं लेकिन जमाकर्ताओं को अपेक्षित न्याय नहीं मिला। संघर्ष समिति के कार्याध्यक्ष नरेंद्र जाधव ,पेन की नगराध्यक्ष श्रीमती प्रीतम पाटील , नगर सेवक अजय क्षीरसागर , नगर सेविका शाहनवाज मुजावर व दिनेश गायकवाड़ भी मौजूद रहे। यह भी बताया कि चूंकि बैंक परिसमापन में नहीं है, मोदी सरकार के जमाकर्ताओं के लिए 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा जमा योजना लागू करने की मांग की है। वित्त मंत्री ने विधायक संजय केलकर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया और रायगढ़ को भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी इस संबंध में लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। विधायक केलकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जमाकर्ताओं के मुद्दे को सुलझाने में निर्णायक और सकारात्मक भूमिका निभाने के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डा कराड के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया और मंत्री को धन्यवाद दिया है।