Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ग्लोबल कोविड अस्पताल के 46 डाक्टरों को सेवा से निकालने नहीं देंगे – अशरफ शानू पठान

ठाणे [ युनिस खान ]  कोरोना के कहर में अपने जान की बाजी लगाकर मरीजों का उपचार करने वाले ग्लोबल कोविड अस्पताल के 46 डाक्टरों की सेवा अचानक समाप्त करने का मनपा प्रशासन प्रयास कर रही है। इसमें 38 डाक्टरों को मनपा ने नोटिस जारी किया है। इस आशय  जानकारी देते हुए मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ने डाक्टरों को मनपा की सेवा में स्थाई करने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि जब जरुरत थी सिर पर बैठाया और जरुरत निकल गयी तो वैद्य मरे यह हम सहन नहीं करेंगे।

                     कोरोना की दूसरी लहर में मनुष्यबल कम पड़ने पर मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल में बीयुएमएस डाक्टरों की सेवा ली गयी। उन्हें तैनात कर करीब 60 हजार से सवा लाख रूपये की वेतन दिया गया। विपरीत परिस्थितियों में डाक्टरों ने कोरोना मरीजों को सेवा देते समय अनेक डाक्टर कोरोना संक्रमित हुए।  उन्होंने अपनी परवाह न कर मरीजों की सेवा को महत्त्व दिया। आज कोरोना मरीजों की संख्या कम होते ही डाक्टरों की संख्या कम करने का मनपा की ओर से निर्णय लिया जा रहा है। उक्त डाक्टरों का  प्रतिनिधि मंडल मनपा में विरोधी पक्षनेता पठान से मिलकर न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन दिया है। पठान ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा है  कि हम किसी भी हालत में अन्याय नहीं होने देंगे। जिन डाक्टरों ने कोरोना से पीड़ित नागरिकों की जान बचाने में दिन रात मेहनत की आज उन्हें उनकी हाल पर छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मनपा के कदम से आज डाक्टरों में निराशा फ़ैल गयी है। पठान ने कहा है कि कोरोना काल में सेवा देने वाले डाक्टरों  उपकार के फलस्वरूप सभी डाक्टरों को मनपा की कौसा में बने नए अस्पताल व मनपा के अन्य अस्पतालों में नियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा है कि  डाक्टरों को न्याय दिलाने के लिए मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा और राज्य के गृह निर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड से बात कर न्याय दिलाने  प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा आवश्यक होने पर मनपा मुख्यालय  सामने बैठकर आन्दोलन भी करेंगे।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को ठाणे के गडकरी रंगायतन में -एड बी एल शर्मा

Aman Samachar

 आवासीय मकानों के औसत किराये में तिमाही दर 4.9% की वृद्धि के साथ किराया बाज़ार बढ़ रहा – मैजिकब्रिक्स

Aman Samachar

डेंटल इम्प्लांट्स के बाद इन खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें – डॉ चिराग देसाई

Aman Samachar

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए मनपा सुसज्ज , 4221 कोविड बेड समेत सभी आवश्यक तैयारी – मनपा आयुक्त

Aman Samachar

कांग्रेस सेवादल का मुलुंड में राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न 

Aman Samachar

जॉयविल शापूरजी हाउसिंगने सौरव गांगुली को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया

Aman Samachar
error: Content is protected !!