Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में 3 नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी मिलने से नागरिकों में ख़ुशी 

भिवंडी [ युनिस खान ]  पावरलूम नगरी भिवंडी में शहर वासियों के दवा , उपचार व स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत शासन द्वारा 3 नए स्वास्थ्य केंद्र को खोलने की मंजूरी मिली है। शहर की बढ़ती जनसंख्या के आधार पर मनपा प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी द्वारा 20 स्वास्थ्य केंद्र की डिमांड शासन से की गई थी जिसमें 3 नए स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी मिली। शेष 17 स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना हैं।  मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ने से शहरवासियों में खुशी फैल गयी है।

               गौरतलब हो कि भिवंडी शहर की निरंतर बढ़ती आबादी के मद्देनजर राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत शासन से भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत परिसर में 3 नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी पमिल गई है।  शासन से मंजूर 3 नए खुलने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में मिल्लत नगर, शांति नगर एवं नवी बस्ती के क्षेत्र शामिल हैं। मनपा प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डा कारभारी खरात ने बताया कि राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत मंजूर 3 नए स्वास्थ्य केंद्र भाड़े की इमारत में खोले जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों का भाड़ा शासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा।  स्वास्थ्य केंद्र में 1 डॉक्टर, 1 नर्स एवं 2 सहायक स्टॉफ़ की तैनाती होगी। मनपा प्रशासन द्वारा शासन के नियमों के तहत ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए इमारतों में भाड़े पर जगह ली जाएगी। डा खरात का कहना है कि भिवंडी शहर की जनसंख्या करीब 10 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है। शासन के निर्देशों के तहत 50 हजार की जनसंख्या पर 1 स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए। बढ़ती जनसंख्या के आधार पर शहर वासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 20 नए स्वास्थ्य केंद्र की डिमांड राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत  की गई है जिसमें 3 को मंजूरी मिली है शेष 17 इमारतों की मंजूरी जल्द मिलने की संभावना हैं।  भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा मनपा क्षेत्र अंतर्गत अभी 15 स्वास्थ्य केंद्र चलाए जा रहे हैं  अब 3 नए स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी मिलने से स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या बढ़कर 18 हो जायेगी।

संबंधित पोस्ट

पूर्व महापौर अनंत तरे को गंगा सागरपुत्र असोसिएशन की ओर दी गई श्रधांजलि 

Aman Samachar

ओपन डाटा सप्ताह प्रतियोगिता में ठाणे स्मार्ट सिटी देश के शीर्ष 10 शहरों में शामिल

Aman Samachar

भिवंडी के प्रतिभाशाली छात्रों और खिलाडियों का किया गया सत्कार 

Aman Samachar

बाथरूम की खिडकी तोड़कर मोबाइल व रूपये चोरी

Aman Samachar

आरबीआई का पेमेंट विजन छोटे शहरों के लोगों के लिए भी सकारात्मक – निपुण जैन

Aman Samachar

सरकारी कर्मचारियों के साथ निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को 28 दिन का वैतनिक अवकाश

Aman Samachar
error: Content is protected !!