Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पीएनबी ने अपने मुख्यालय से शुरु किया `हर घर तिरंगा’ वॉकथॉन

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, ने रविवार को “हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत अपने वॉकथॉन का आयोजन किया। यह पहल आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान से प्रेरित था जिसका उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय नागरिकों के दिलों के करीब लाना है।

        पीएनबी के द्वारका स्थित मुख्यालय से शुरु हुए इस वॉकथॉन में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों के साथ भाग लिया | इस अवसर पर बोलते हुए श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी एवं सीईओ, पंजाब नैशनल बैंक, ने कहा: “हमें पीएनबी वॉकथॉन के माध्यम से `हर घर तिरंगा’ अभियान को मनाते हुए प्रसन्नता हो रही है। यह वॉकथॉन हमारे देश के उन वीर शहीदों का सम्मान है जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया | यह वॉकथॉन हमें देश को समावेशी, सहिष्णु और आत्म-निर्भर बनाने के हमारे समर्पण की भी याद दिलाता है। इस दिन को और भी अधिक यादगार बनाने और हमें अपनी मातृभूमि का बेहतर नागरिक बनने का स्मरण कराने के लिए हम अपने देश के नागरिकों से उनके घरों पर तिरंगा प्रदर्शित करने का अनुरोध करते हैं।”

      पीएनबी ने “हर घर तिरंगा” अभियान के हिस्से के रूप में आम जनता के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के वितरण व इसके प्रति जागरुकता बढ़ाई | पीएनबी अधिकारियों ने भारतीय तिरंगे का सम्मान व गरिमा को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

संबंधित पोस्ट

अलिबाग तालुका में रेवस और कारंजा के बीच पुल का काम जल्द ही शुरू होगा

Aman Samachar

जिले की महिलाओं ने साग सब्जी की आधुनिक खेती करने का लिया प्रशिक्षण 

Aman Samachar

बाइटएक्सएल ने अपने कॉलेज ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ शिक्षा विशेषज्ञों की नियुक्ति की

Aman Samachar

सिम्फनी लिमिटेड ने अनोखे कैंपेन में दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन को किया शामिल

Aman Samachar

पांच दिन से गुम ज्वेलर्स की खाड़ी में लाश मिलसे से सनसनी फैली 

Aman Samachar

साईं जलाशय के निर्माण के लिए मनपा के आगामी बजट में 500 करोड़ रूपये के प्रावधान की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!