Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

गणेश प्रतियोगिता में प्रथम विजेता एकविरा मित्र मंडल को मिले 51 हजार रूपये पुरस्कार 

ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने केवल चार दिनों में पहली बार एक ऑनलाइन गणेशोत्सव प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया।अगले वर्ष अधिक उत्साह और जोश के साथ गणेशोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस आशय का उदगार राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता, पालघर व ठाणे समन्वयक और ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे ने व्यक्त किया है।

          इस पुरस्कार वितरण समारोह में राकांपा प्रदेश महासचिव नजीब मुल्ला, ठाणे शहर जिला महासचिव प्रभाकर सावंत, रवींद्र पालव, ठाणे राकांपा महिला कांग्रेस अध्यक्ष वनिता गोतपगार, ठाणे राकांपा छात्र संगठन के अध्यक्ष कौस्तुभ गायकवाड, वहीदा खान , अंकिता शिंदे, राजू अंसारी, परिवहन सदस्य मोहसिन शेख, प्रतियोगिता परीक्षक दिलीप वैती आदि उपस्थित थे।

          ठाणे शहर के 50 से अधिक गणेशोत्सव मंडलों ने ‘बप्पा अरस प्रतियोगिता’ में भाग लिया।  आनंद परांजपे ने कहा कि अगले वर्ष हम और अधिक उत्साह और जोश के साथ गणेशोत्सव प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह आयोजित करेंगे। प्रदेश महासचिव नजीब मुल्ला ने कहा कि काम से पहचान बनानी चाहिए।  गणेशोत्सव, नवरात्रि, दहीहांडी जैसे त्योहारों के साथ-साथ नेताओं को सामाजिक कार्यों में कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े रहने की सीख यशवंतराव चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, सुनील तटकरे ने हमें दिया है।

ठाणे शहर में प्रथम विजेता- एकवीरा मित्र मंडल-महागिरी 51,000 हजार रुपये नकद और आकर्षक ट्रॉफी , ठाणे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- प्रथम विजेता- गोपाल गणेश मित्र मंडल-कैसल मिल 21,000 रूपये , द्वितीय- सिद्धेश्वर तालाब साई सेवा मित्र मंडल 11,000 रूपये , कोपरी पंचपक्खड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम- क्षेत्रीय मनोरोग अस्पताल लोक मित्र मंडल 21,000 रूपये , द्वितीय – नवयुग मित्र मंडल- पारशीवाड़ी 11,000 रूपये , कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र में प्रथम- युवा जललोश मित्र मंडल- खारीगांव 21,000 रूपये ,सेंटर रेलवे कॉलोनी फेस्टिवल सर्कल-कलवा को 11,000 रूपये और आकर्षक कप देकर सम्मानित किया गया।

संबंधित पोस्ट

शील मुंब्रा कलवा क्षेत्र में पुराने बिजली मीटरों को चरणबद्ध तरीके से बदलेगी टोरेंट पावर

Aman Samachar

240 ग्राम एमडी पावडर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार 

Aman Samachar

एनईएमएल के लिए क्लीयरिंग बैंक बनने के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एनईएमएल के साथ किया एमओयू साइन

Aman Samachar

पुणे की ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते ही तीन आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar

कोपरी में निःशुल्क रंगोली प्रदर्शन

Aman Samachar

वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरुरत – डा अनिल काकोडकर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!