Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पुणे की ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते ही तीन आरोपी गिरफ्तार

ठाणे [ युनिस खान ] ज्वेलर्स की दूकान सेंध लगाकर 1 करोड़ 37 लाख रूपये किमटके सोने के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुणे की एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने विमान से आ रहे थे।  हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर उनकी योजना की विफल कर दिया है।

                  वर्तक नगर इलाके की वीरमाता गोल्ड ज्वेलर्स की दूकान में सेंध लगाकर अज्ञात सेंधमार 16 से 17 जनवरी 2021 के मध्य 1 करोड़ 37 लाख ,2 हजार 100 रूपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस उक्त मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी।  इसी दौरान कासर वडवली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार को आरोपियों के पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आने की गुप्त सूचना मिली।  ठाणे पुलिस का एक दल मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से सुल्तान अबुल शेख [29] ,अब्दुल भादू शेख हक [34] व आलमगीर जब्बार शेख [33]  झारखंड निवासियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों की अपराध में संलिप्तता सामने आई है। वे पुणे के एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे थे।  पुलिस  ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया है। कासर वडवली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ठाणे [ युनिस खान , 31 मार्च 2021] ज्वेलर्स की दूकान सेंध लगाकर 1 करोड़ 37 लाख रूपये किमटके सोने के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुणे की एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने विमान से आ रहे थे।  हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर उनकी योजना की विफल कर दिया है।                       वर्तक नगर इलाके की वीरमाता गोल्ड ज्वेलर्स की दूकान में सेंध लगाकर अज्ञात सेंधमार 16 से 17 जनवरी 2021 के मध्य 1 करोड़ 37 लाख ,2 हजार 100 रूपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस उक्त मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी।  इसी दौरान कासर वडवली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार को आरोपियों के पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आने की गुप्त सूचना मिली।  ठाणे पुलिस का एक दल मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से सुल्तान अबुल शेख [29] ,अब्दुल भादू शेख हक [34] व आलमगीर जब्बार शेख [33]  झारखंड निवासियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों की अपराध में संलिप्तता सामने आई है। वे पुणे के एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे थे।  पुलिस  ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया है। कासर वडवली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित पोस्ट

सहायक मनपा आयुक्त आहेर की शैक्षणिक योग्यता व भ्रष्टाचार की जांच कराने की आयुक्त व गृहमंत्री से मांग 

Aman Samachar

छत्तीसगढ़ी फिल्म रोमियो राजा का करमा गीत एवीएम गाना पर किया गया रिलीज

Aman Samachar

पाल धनगर सेवा संस्था के आरोग्य शिबिर का लोगों ने लिया लाभ 

Aman Samachar

पडघा जिला परिषद गट की महिला सदस्या ने दी भूखहड़ताल की चेतावनी 

Aman Samachar

ठाणे रेलवे स्टेशन पर सांसद राजन विचारे के प्रयास से दो नए एस्केलेटर आज से शुरू 

Aman Samachar

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव संपन्न

Aman Samachar
error: Content is protected !!