Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पुणे की ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते ही तीन आरोपी गिरफ्तार

ठाणे [ युनिस खान ] ज्वेलर्स की दूकान सेंध लगाकर 1 करोड़ 37 लाख रूपये किमटके सोने के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुणे की एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने विमान से आ रहे थे।  हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर उनकी योजना की विफल कर दिया है।

                  वर्तक नगर इलाके की वीरमाता गोल्ड ज्वेलर्स की दूकान में सेंध लगाकर अज्ञात सेंधमार 16 से 17 जनवरी 2021 के मध्य 1 करोड़ 37 लाख ,2 हजार 100 रूपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस उक्त मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी।  इसी दौरान कासर वडवली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार को आरोपियों के पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आने की गुप्त सूचना मिली।  ठाणे पुलिस का एक दल मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से सुल्तान अबुल शेख [29] ,अब्दुल भादू शेख हक [34] व आलमगीर जब्बार शेख [33]  झारखंड निवासियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों की अपराध में संलिप्तता सामने आई है। वे पुणे के एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे थे।  पुलिस  ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया है। कासर वडवली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ठाणे [ युनिस खान , 31 मार्च 2021] ज्वेलर्स की दूकान सेंध लगाकर 1 करोड़ 37 लाख रूपये किमटके सोने के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुणे की एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने विमान से आ रहे थे।  हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर उनकी योजना की विफल कर दिया है।                       वर्तक नगर इलाके की वीरमाता गोल्ड ज्वेलर्स की दूकान में सेंध लगाकर अज्ञात सेंधमार 16 से 17 जनवरी 2021 के मध्य 1 करोड़ 37 लाख ,2 हजार 100 रूपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस उक्त मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी।  इसी दौरान कासर वडवली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार को आरोपियों के पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आने की गुप्त सूचना मिली।  ठाणे पुलिस का एक दल मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से सुल्तान अबुल शेख [29] ,अब्दुल भादू शेख हक [34] व आलमगीर जब्बार शेख [33]  झारखंड निवासियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों की अपराध में संलिप्तता सामने आई है। वे पुणे के एक ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे थे।  पुलिस  ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया है। कासर वडवली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित पोस्ट

सिम्फनी ई-शॉप पर उपलब्ध सिम्फनी एयर कूलर्स के कूलेस्ट ऑफर्स के साथ इस गर्मी को दीजिए मात

Aman Samachar

भिवंडी में कोरोना के टीकाकरण के लिए नागरिकों से आगे आने का मनपा ने किया आवाहन

Aman Samachar

ठाणे व पालघर जिले के लोक न्यायालय में10 हजार 658 मामलों का समझौता आधार पर निपटारा 

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने शुरू की मेटावर्स में अपनी वर्चुअल शाखा

Aman Samachar

कमिंस इंडिया ने ‘डायवर्सिटी एंड इन्क्लूज़न पार्टनर’ व  ‘आउटस्टैंडिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट इवेंट’ अवॉर्ड्स जीते

Aman Samachar

गटई कामगार व चर्मकारों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मनपा के सामने दिवाली पर भूखहड़ताल 

Aman Samachar
error: Content is protected !!