Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

आज से होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 से रात 11.30 तक चलेंगे

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए शाम सात बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों  में अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

संबंधित पोस्ट

दसवीं , बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन की अवधि 27 अक्टोबर तक बढ़ी

Aman Samachar

उद्योगपति विनोद मालदे ने कोविड केयर सेंटर को उपलब्ध करायी औषधि 

Aman Samachar

चार मरीजों की मृत्यु मामले में वेदांत अस्पताल को जाँच समिति ने दी क्लीनचिट

Aman Samachar

आर टी ई प्रवेश के आवेदन को 30 मार्च तक पूर्ण करने का शिक्षा अधिकारी ने किया आवाहन 

Aman Samachar

दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सेंटर नजदीक करने की मांग

Aman Samachar

आदिवासियों की मांगों को लेकर श्रमजीवी संघटना ने तहसीलदार कार्यालय पर किया आन्दोलन

Aman Samachar
error: Content is protected !!