




इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर क्रांति जे ने संस्था के निरन्तर किये जा रहे कार्यों को सराहा। इस अवसर संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, इंस्टिट्यूट की प्रोफेसर डॉ भारती व, प्रोफेसर मयूरा नागर, संस्था के रंजित सिंह, गोपाल ठाकुर, राकेश यादव, महेश सिंह, प्रशांत दलाई, सिद्धार्थ कांबले तथा अन्य इंस्टिट्यूट से आए विद्यार्थियों व संस्था के स्वयंसेवको ने अपना श्रम दान दिया।