Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

आज से होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 से रात 11.30 तक चलेंगे

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए शाम सात बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों  में अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

संबंधित पोस्ट

 वायरल बुखार, मलेरिया, टाइफाइड से दवाखानों में बढ़ने लगी मरीजों की भीड़

Aman Samachar

लाक डाउन लगाने का सरकार का इरादा नहीं , जनता नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण रोकने में आगे आये –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

ठाणे जिलाधिकारी के रूप में अशोक शिंगारे ने ग्रहण किया पद का प्रभार 

Aman Samachar

छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में मेडिकल शॉप का टेंडर सिर्फ वेलनेस और नोबेल के लिए – आनंद परांजपे

Aman Samachar

आदिवासियों की मांगों को लेकर श्रमजीवी संघटना ने तहसीलदार कार्यालय पर किया आन्दोलन

Aman Samachar

भिवंडी ग्रामीण के विधायक ने भारी बरसात से नुक्सानग्रस्त खेतों का किया निरिक्षण

Aman Samachar
error: Content is protected !!