Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

आज से होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 से रात 11.30 तक चलेंगे

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए शाम सात बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों  में अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

संबंधित पोस्ट

उल्हासनगर भाजपा के 21 नगर सेवकों समेत 114 लोग राकांपा में शामिल

Aman Samachar

पानी की समस्या को लेकर राकांपा कार्यकर्ताओं ने मुंब्रा जलापूर्ति कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Aman Samachar

ठाणे जिले में आरटीई प्रवेश के तहत 25 हजार आवेदन 

Aman Samachar

उच्च शिक्षित लड़की जहरा शेख को राकांपा ने बनाया युवती सेल का अध्यक्ष 

Aman Samachar

शिवशांती प्रतिष्ठान की ओर से आरपीएफ जवानों का किया गया सम्मान

Aman Samachar

कौशल्य विकास के जनजागरण सम्मेलन में 125 युवाओं ने लिया हिस्सा

Aman Samachar
error: Content is protected !!