Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

आज से होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 से रात 11.30 तक चलेंगे

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .

                 लाक डाउन को शिथिल करते हुए शाम सात बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों  में अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री रोजगार , प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को सफल बनाने के लिए निजी क्षेत्र आगे आये – उदय सामंत

Aman Samachar

एसआरडी की ठाणे में पहली सोसायटी को 17 वर्ष बाद मिली ओसी 

Aman Samachar

 पेट्रोल, डीजल दर वृद्धि के विरोध में सपा ने आन्दोलन कर प्रांतअधिकारी को दिया ज्ञापन

Aman Samachar

अध्यापक कुलकर्णी अपनी सेवा संपूर्ति पर सम्मानित हुए 

Aman Samachar

मानसून की पहली बारिश में भिवंडी की सड़कें जलमग्न , जनजीवन अस्त व्यस्त  ,

Aman Samachar

काल ड्राप डेटा सर्फिंग की स्पीड कम होने की घटना को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने 38 बूस्टर किया जब्त

Aman Samachar
error: Content is protected !!