ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .
लाक डाउन को शिथिल करते हुए सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .
ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट आज से सुबह 7 बजे से रात 11. 30 बजे तक खुले रहेंगे . होटल व्यवसायियों की मांग पर मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने इस आशय की अनुमति दे दी है .
लाक डाउन को शिथिल करते हुए शाम सात बजे तक ही दुकाने होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति थी .जिससे होटल व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं हो रहा था . उनका कहना था कि देर रात ग्राहक खाने पीने के लिए आते है . ग्राहकों के समय होटल बंद रहने से धंधा नहीं हो रहा है . मार्च से शुरू लाक डाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह समाप्त हो चूका है .होटल व बार चालकों में अपनी समस्याओं को लेकर मनपा से देर रात तक होटल खुला रखने की अनुमति देने की मांग किया था . मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने होटल व्यवसायियों व ग्राहकों की समस्या को देखते हुए 10 अक्टोबर 2020 से होटल ,फूडकोर्ट ,बार एंड रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से रात 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रखने की अनुमति दे दी है . कोरोना से संबंधित सभी नियमों के अधीन रहकर अब होटल ,बार एंड रेस्टोरेंट रात साढ़े ग्यारह बजे तक शुरू रख सकते है .