Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनसुख हिरेन संदिग्ध हत्या मामले की जांच अब एनआयए करेगी , अदालत ने दिया आदेश

ठाणे [ युनिस खान ] उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर सामने विष्फोटक भरी स्कार्पियो के मालिक मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच अब एनआयए करेगी। ठाणे के मुख्य न्याय दंडाधिकारी की अदालत ने महाराष्ट्र एटीएस को मनसुख हत्या मामले की जांच तत्काल रोककर संपूर्ण कागजाद एनआयए को देने का स्पष्ट आदेश अदालत ने दिया है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर इन्टेलिया के सामने एक स्कार्पियो जिलेटिन की छड़ें मिली थी। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा जांच कर रही थी।  स्कार्पियो ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की थी।  जिसने अपनी गाडी चोरी होने की विक्रोली पुलिस ने शिकायत दर्ज कराया था।  पुलिस की अपराध शाखा जांच कर रही थी इसी दौरान 4 मार्च को अचानक हिरेन गायब हो गए और 5 मार्च को हिरेन की मुंब्रा रेतिबंदर खाड़ी में हिरेन की लाश मिली। इस मामले में पुलिस ने जांच कर मुंबई पुलिस अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया।  इसी मामले में एक सटोरिये नरेश रमणीकलाल गौर व निलंवित पुलिस कर्मी विनायक शिंदे को गिरफ्तार किया है। विस्फोटक मामले की जांच एनआयए और संदिग्ध हत्या मामले की जांच एटीएस कर रही थी। एनआयए और महाराष्ट्र एटीएस दोनों चाहते थे कि हत्या की जाँच हम करें।  यह मामला ठाणे के मुख्य न्याय दंडाधिकारी की अदालत में आने पर आज न्यायाधीश ने मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच एनआयए को देने के साथ मामले से संबंधित सभी दस्तवेज सौंपने का आदेश एटीएस को डी दिया है अब पूरे मामले की जांच एनआयए करेगी।

संबंधित पोस्ट

बर्ड फ्लू के बारे में जिला प्रशासन सतर्क ,अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई – जिलाधिकारी

Aman Samachar

बाबण्णा कुशाळकर के हाथों छात्रों को दी गई स्कालरशिप

Aman Samachar

रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने1100 करोड़ में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 फीसदी हिस्सेदारी ली

Aman Samachar

उल्हास नदी के तट को अतिक्रमण रहित व प्रदुषण मुक्त करने के लिए प्रभावी कदम उठायें – जयंत पाटील 

Aman Samachar

अन्य जिलों की अपेक्षा ठाणे जिले में तृतीय पंथी मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 

Aman Samachar

भिवंडी के खदान में तैरने गए दो युवकों की डूबने से मृत्यु 

Aman Samachar
error: Content is protected !!