Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

ब्रजेश पाठक के निर्देशन में सत्यम मिश्रा करेंगे लगन

पटना , इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले आगामी भोजपुरी फ़िल्म लगन की घोषणा बीतें दिन पटना के हनुमान मंदिर में की गई। इस मौके पर फ़िल्म अभिनेता सत्यम मिश्रा व अन्य मौजूद थे। जबकि,इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के अन्य लोकप्रिय व चर्चित कलाकार भी अनुबंधित किये जायेंगे।
                  सत्यम मिश्रा इससे पूर्व परवाह फ़िल्म कर चुकें हैं।जिसमें अवधेश मिश्रा ने भी अभिनय किया हैं और परवाह का पोस्ट प्रोडक्शन जारी हैं। फ़िल्म का प्रोमो अगले माह रिलीज होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग जून माह में बिहार व नेपाल के खूबसूरत लॉकेशन में की जाएगी।फिलहाल फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन किया जा रहा हैं।निर्देशक ब्रजेश पाठक ने बताया कि फ़िल्म की कहानी सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक पारिवारिक व मनोरंजक फ़िल्म हैं। जो भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक उच्च स्तर की फ़िल्म हैं। जिनमें भोजपुरी व बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नजर आयेंगेे।मिली जानकारी के अनुसार इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक बहुत जल्द रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म के लिए सत्यम मिश्रा अनुबंधित किये गए। जबकि,भोजपुरी फिल्म लगन के लिए संजय पाण्डेय , मनोज टाइगर , संजय वर्मा , अवधेश मिश्रा , काजल यादव या ऋतु  सिंह,   अशोक कालरा, राजकपूर शाही, उदय  श्रीवास्तव , राहुल श्रीवास्तव इत्यादि कलाकारों को अनुबंधित किया जाएगा। इस फ़िल्म का निर्माण इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाना हैं। जिसके निर्देशक ब्रजेश पाठक,संगीतकार कृष्ण करण व गोलू गगन,डीओपी दीपक झा,प्रोडक्शन हेड बब्बन सिन्हा व पीआरओ कुमार युडी हैं।

संबंधित पोस्ट

महिला मोर्चा के आरोग्य शिबिर का नागरिकों ने लिया लाभ

Aman Samachar

लग्रों इंडिया ने भारत की राजधानी दिल्ली में अपना 15वां अनुभवजन्य केंद्र इनोवल किया लॉन्च 

Aman Samachar

एसबीआई कार्ड ने फेस्टिव ऑफ़र 2022 के शुभारंभ की घोषणा की

Aman Samachar

ऑर्किड – 22 वें वर्ल्ड एडुकेशन सम्मिट में इंटरनेशनल स्कूल को एसटीईएएम शिक्षा में उत्कृष्ट मान्यता 

Aman Samachar

केंद्र व राज्य सरकार की 2024 तक सबको घर योजना के लक्ष्य को पूरा करने का जिला प्रशासन का प्रयास 

Aman Samachar

ऐरोली व घनसोली विभाग में शुरू अनधिकृत निर्माण पर मनपा का चला हथौड़ा 

Aman Samachar
error: Content is protected !!